एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर ग्रेड दो में प्रोन्नति देने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ग्रेड
4 और 7 में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग ने
उन शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है, जिन्हें इन दोनों ग्रेड में
प्रोन्नति मिलेगी।
प्रोन्नति की सूची जिला शिक्षा स्थापना समिति के अनुमोदन के बाद जारी की जाएगी।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी के बाद समिति की बैठक होगी। ग्रेड 4 का लाभ पाने वाले सभी शिक्षकों का स्थानांतरण भी किया जाएगा। इसके लिए उन विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है, जहां छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या सबसे कम है। वहीं प्रोन्नति की सूचना ने शिक्षकों को खुशी तो दी है, लेकिन स्थानांतरण की खबर सामने आने के बाद शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। खासकर उन शिक्षकों की जो वर्तमान में शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत हैं। उनको डर है प्रोन्नति के बाद उनका स्थानांतरण जिले के दूर दराज क्षेत्र में कर दिया जाए।
^शिक्षकों के पद समायोजन की प्रक्रिया अभी रोक दी गई है। हमें उम्मीद है कि ग्रेड 4 में प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण से इस प्रक्रिया को हम पूरा कर लेंगे। ऐसे में हमें अलग से पद समायोजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। बांकेबिहारी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक
शिक्षा विभाग वैसे तो शिक्षकों को ग्रेड 4 7 के साथ ही ग्रेड 3 में भी प्रोन्नति देगा। लेकिन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेड 3 के लाभ के लिए शिक्षकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। इस प्रोन्नति का सबसे अधिक लाभ इन्हीं शिक्षकों को मिलेगा। साथ ही इसमें अधिकतर शिक्षक सेवानिवृत्त हैं। इन शिक्षकों की प्रोन्नति की वजह से बढ़ने वाले आर्थिक खर्च से इसकी सूची वित्त विभाग को भेजी जाएगी। अगर विभाग इस सूची को अनुमोदित करेगा तभी ग्रेड 3 में प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। हालांकि विभागीय पदाधिकारियों की मानें तो वित्त विभाग इसे अपनी मंजूरी दे देगा, लेकिन इसमें थोड़ी देर होगी। मालूम हो कि इस ग्रेड में सबसे अधिक 1748 शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ मिलना है।
शिक्षकों की प्रोन्नति की वजह से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद समायोजन की प्रक्रिया रोक दी गई है। जानकारी के अनुसार ग्रेड 4 में 470 शिक्षक प्रोन्नति पाने के बाद स्थानांतरित किए जाएंगे। ऐसे में उन्हें ऐसे ही विद्यालयों में भेजा जाएगा जहां इस समायोजन प्रक्रिया से शिक्षकों के पद जुड़ने थे। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो शिक्षकों के पद समायोजन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
जिले के अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 2 में प्रोन्नति मिलने के बाद वे खुश हैं। इसके लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) बांके बिहारी सिंह को उनके कार्यालय में सम्मानित किया। संघ ने इस कार्य को पूरा करने में लगे सभी कार्यालय कर्मियों को भी धन्यवाद दिया। मौके पर संघ की ओर से सुनील कुमार, श्यामनंदन सिंह, शिव शंकर, संजय समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
प्रोन्नति की सूची जिला शिक्षा स्थापना समिति के अनुमोदन के बाद जारी की जाएगी।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी के बाद समिति की बैठक होगी। ग्रेड 4 का लाभ पाने वाले सभी शिक्षकों का स्थानांतरण भी किया जाएगा। इसके लिए उन विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है, जहां छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या सबसे कम है। वहीं प्रोन्नति की सूचना ने शिक्षकों को खुशी तो दी है, लेकिन स्थानांतरण की खबर सामने आने के बाद शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। खासकर उन शिक्षकों की जो वर्तमान में शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत हैं। उनको डर है प्रोन्नति के बाद उनका स्थानांतरण जिले के दूर दराज क्षेत्र में कर दिया जाए।
^शिक्षकों के पद समायोजन की प्रक्रिया अभी रोक दी गई है। हमें उम्मीद है कि ग्रेड 4 में प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण से इस प्रक्रिया को हम पूरा कर लेंगे। ऐसे में हमें अलग से पद समायोजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। बांकेबिहारी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक
शिक्षा विभाग वैसे तो शिक्षकों को ग्रेड 4 7 के साथ ही ग्रेड 3 में भी प्रोन्नति देगा। लेकिन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेड 3 के लाभ के लिए शिक्षकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। इस प्रोन्नति का सबसे अधिक लाभ इन्हीं शिक्षकों को मिलेगा। साथ ही इसमें अधिकतर शिक्षक सेवानिवृत्त हैं। इन शिक्षकों की प्रोन्नति की वजह से बढ़ने वाले आर्थिक खर्च से इसकी सूची वित्त विभाग को भेजी जाएगी। अगर विभाग इस सूची को अनुमोदित करेगा तभी ग्रेड 3 में प्रोन्नति का लाभ मिलेगा। हालांकि विभागीय पदाधिकारियों की मानें तो वित्त विभाग इसे अपनी मंजूरी दे देगा, लेकिन इसमें थोड़ी देर होगी। मालूम हो कि इस ग्रेड में सबसे अधिक 1748 शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ मिलना है।
शिक्षकों की प्रोन्नति की वजह से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद समायोजन की प्रक्रिया रोक दी गई है। जानकारी के अनुसार ग्रेड 4 में 470 शिक्षक प्रोन्नति पाने के बाद स्थानांतरित किए जाएंगे। ऐसे में उन्हें ऐसे ही विद्यालयों में भेजा जाएगा जहां इस समायोजन प्रक्रिया से शिक्षकों के पद जुड़ने थे। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो शिक्षकों के पद समायोजन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
जिले के अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 2 में प्रोन्नति मिलने के बाद वे खुश हैं। इसके लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) बांके बिहारी सिंह को उनके कार्यालय में सम्मानित किया। संघ ने इस कार्य को पूरा करने में लगे सभी कार्यालय कर्मियों को भी धन्यवाद दिया। मौके पर संघ की ओर से सुनील कुमार, श्यामनंदन सिंह, शिव शंकर, संजय समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment