15 से 20 दिनों में सभी पारा शिक्षक शौचालय निर्माण पूरा करें
सक्षम लोगों अपने घरों में खुद से बनवाना है शौचालय
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय
में एक बैठक आयोजित कर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ शौचालय निर्माण
की समीक्षा की गयी. उपायुक्त श्री गुप्ता ने पूर्व में दिये गये लक्ष्य के
अनुरूप नवनिर्मित शौचालय की प्रखंडवार जानकारी जिले के सभी प्रखंड विकास
पदाधिकारियों से ली. उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी
कर्मियों, मुखिया एवं समाज के सक्षम लोगों को खुद से अपने घरों में शौचालय
का निर्माण करना है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने बताया कि पारा शिक्षक
शौचालय निर्माण के प्रति उदासीन हैं. उपायुक्त ने 15 से 20 दिनों में सभी
पारा शिक्षकों को शौचालय निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया. घरों में
शौचालय नहीं बनाये जाने पर आगामी माह से वेतन रोकने का निर्देश जिला शिक्षा
अधीक्षक को दिया गया. उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों
को लक्ष्य देते हुए छात्रों एवं अभिभावकों से जानकारी लेकर सक्षम लोगों को
स्व-वित्त पोषण से शौचालय बनाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने बेंच-डेस्क बनाने का कार्य स्थानीय कारीगर को प्राथमिकता
देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर बेंच डेस्क क्रय में कमीशनखोरी
की शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी बख्शे नहीं
जायेंगे. उपायुक्त ने बैठक में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र का
प्रखंडवार जानकारी ली और लंबित आवेदनों को 25 जनवरी तक निष्पादित करने का
निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक माह से अधिक दिन तक आवेदन लंबित रहने पर
पदाधिकारियों पर अर्थ दंड के साथ-साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
No comments:
Post a Comment