रांची:रांची विश्वविद्यालय का निरीक्षण करने नैक टीम अब 15 मार्च से
15 अप्रैल 2017 के बीच पहुंचेगी. नैक के आग्रह पर रांची विवि प्रशासन ने
तिथि का निर्धारण कर प्रस्ताव नैक के पास भेज दिया है. नैक द्वारा शीघ्र ही
तिथि का निर्धारण कर विवि को जानकारी उपलब्ध करायेगा, जबकि नैक निरीक्षण
से पूर्व नैक व यूजीसी के मापदंड व निर्देश की जानकारी देने यूजीसी की उप
सचिव निर्मला देवी 20 जनवरी को रांची विवि पहुंच रहीं हैं.
उप सचिव रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष, कॉलेज प्राचार्य, विवि अधिकारी, नैक निरीक्षण से जुड़े अधिकारियों, आइक्वेक के सभी सदस्यों आदि के साथ बैठक करेंगी. यह बैठक स्नात्कोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग सभागार में अपराह्न तीन बजे से होगी़.
उप सचिव रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष, कॉलेज प्राचार्य, विवि अधिकारी, नैक निरीक्षण से जुड़े अधिकारियों, आइक्वेक के सभी सदस्यों आदि के साथ बैठक करेंगी. यह बैठक स्नात्कोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग सभागार में अपराह्न तीन बजे से होगी़.
रांची विवि में 20 विद्यार्थी पर एक शिक्षक
नैक ने रांची विवि प्रशासन से सब कोर इंडिकेटर के तहत 50 सवालों का
जवाब मांगा है. इसके तहत पीजी विभाग में छात्र व छात्राओं का अलग-अलग
प्रतिशत, प्रति विद्यार्थी कितने कंप्यूटर हैं. पुस्तकालय है, तो प्रति
विद्यार्थी कितनी किताबें हैं. विद्यार्थी व शिक्षक का अनुपात कितना है.
यूजीसी मापदंड के अनुसार सात छात्र पर एक शिक्षक की आवश्यकता है, जबकि
रांची विवि में 20 छात्र पर एक शिक्षक हैं. वहीं स्पेशल पेपर में एक
विद्यार्थी पर एक शिक्षक होना चाहिए, लेकिन रांची विवि में इसका अभाव है.
नैक ने प्रति शिक्षक कितने प्रोजेक्ट हैं, कितने पूरे हुए अौर कितने बाकी
हैं तथा प्रति शिक्षक रिसर्च पेपर की क्या स्थिति है. नैक ने इस तरह कुल 50
सवाल पूछे हैं. शिक्षकों पर कितना कार्यभार है, इसकी भी जानकारी मांगी है.
नैक टीम सभी पीजी विभाग सहित विवि मुख्यालय, छात्रावास, गेस्ट हाउस,
अस्पताल, केंद्रीय पुस्तकालय, सभागार आदि का निरीक्षण करेगी.
No comments:
Post a Comment