About Us

Sponsor

सभी पंचायतों में 20 लोगों को मिलेगा कैशलेस का प्रशिक्षण

भास्कर न्यूज | चंदवारा कैशलेस प्रखंड बनाने के लिए शुक्रवार को सांस्कृतिक भवन में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डीपीआरओ रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में सर्वप्रथम चंदवारा प्रखंड को कैशलेस प्रखंड बनाना है।
उन्होंने कहा कि चंदवारा प्रखंड में 90 प्रतिशत लोगों का बैंक खाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में 20 लोगों को प्रशिक्षण देकर सभी को कैशलेस के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं डीआईओ सुभाष प्रसाद यादव ने कैशलेस के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि के द्वारा मोबाइल पर सॉफ्टवेयर लोड करके कैशलेस के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से कैशलेस की जानकारी दी गई। दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण में बड़की धमराय, बेंदी, कांटी, कांको, बिरसोडीह, थाम, उरवां, चंदवारा पूर्वी, पश्चिमी, आरागारो, पथलगड्ढा, मदनगुंडी, खांडी, पिपराडीह, स्वास्थ्य सहिया, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, शिक्षक, कृषक मित्र, पंचायत प्रतिनिधि के अलावा कई विभागों के पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे। मौके पर बीडीओ सुनीला खलको, सीओ नंदकुमार राम के अलावा राजदेव महतो, प्रभु कुमार चौधरी, महबूब आलम, अजय वर्णवाल, मुखिया महेंद्र यादव, पुष्पा देवी, किरण देवी, मो. नसीम, रमेश प्रसाद, मेघा देवी, सुनीता देवी, पंसस किरण कुमारी, महेश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();