About Us

Sponsor

जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की पहली बार होगी वीडियोग्राफी

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर 18 दिसंबर को होने वाली जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। प्रशासन ने परीक्षा की वीडियोग्राफी कराने का फैसला लिया है। इस परीक्षा में पहली बार इसका उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में जेपीएससी की ओर से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किया गया है।


जेपीएससी के निर्देश के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर और कक्षा के अंदर की वीडियोग्राफी होगी। वहीं, सभी केंद्रों पर पुलिस जवान के साथ-साथ महिला सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा, ताकि युवतियों और महिला परीक्षार्थियों की सही जांच हो सके। जेपीएससी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बुधवार को परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जमशेदपुर| गुड़ाबांदाके प्रभारी बीईईओ बसंत नारायण सिंह ने बुधवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बीईईओ ने सर्वप्रथम पिंड्राशोल प्राथमिक विद्यालय को देखा। जहां मौजूद समस्याओं की जानकारी ली। इसके साथ ही झारखंड ग्रैंड इंग्लिश मीडियम संस्था द्वारा स्कूल खोले जाने के स्थल को अंगारपाड़ा में देखा। बीईईओ के साथ अंगारपाड़ा पंचायत की मुखिया सुगदा मांडी भी उपस्थित थीं।

सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर रोक

परीक्षार्थीकेंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकते हैं। संदेह होने पर परीक्षार्थियों के जूते-मौजे के साथ हर स्तर पर जांच की जा सकती है। शहर में परीक्षा के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा विभाग ने पांच केंद्रों के लिए 21 अतिरिक्त वीक्षक मांगे हैं। इसमें सबसे अधिक गुरुनानक हाई स्कूल, साकची के लिए 10 वीक्षक मांगे गए हैं।

दयानंद आर्य वैदिक कन्या उच्च विद्यालयसोनारी, वर्कर्स कॉलेज, उत्कल समाज गोलमुरी, बारीडीह उच्च विद्यालय, जेकेएस इंटर कॉलेज, ज्ञानदीप उच्च विद्यालय बिरसानगर, सेंट्रल करीमिया उच्च विद्यालय साकची, बालीचेला उच्च विद्यालय सोनारी, बीएसएस सोनारी, हरिजन उच्च विद्यालय भालूबासा, राजस्थान विद्या मंदिर साकची, डीबीएमएस बालिका उच्च विद्यालय कदमा, शारदामनी बालिका उच्च विद्यालय साकची, डीएन कमानी उच्च विद्यालय बिष्टुपुर, साकची उच्च विद्यालय, गुरुनानक उच्च विद्यालय साकची, सरदार माधो सिंह बालिका उच्च विद्यालय साउथ पार्क, टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय सिदगोड़ा, ङ्क्षहदुस्तान मित्र मंडल उच्च विद्यालय गोलमुरी, टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय कदमा, बीपीएम उच्च विद्यालय बर्मामाईंस, श्यामा प्रसाद उच्च विद्यालय खासमहल, लेडी इंदर सिंह उच्च विद्यालय इंदरनगर, सिस्टर निवेदिता बालिका विद्यालय बर्मामाइंस, आदिवासी विद्यालय सीतारामडेरा, गुरुनानक उच्च विद्यालय मानगो, जमशेदपुर बालिका विद्यालय, संत जोसेफ विद्यालय गोलमुरी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();