About Us

Sponsor

प्रोन्नति में देरी से डीएसई पर गिरेगी गाज

जमशेदपुर,संवाददाता जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के प्रोन्नति में हो रही देरी का खामियाजा जिला शिक्षा अधीक्षक को उठाना पड़ सकता है। लापरवाही की वजह से उनका तबादला भी हो सकता है। प्रोन्नति समेत पांच बिंदुओं पर शिक्षा सचिव आरधना पटनायक ने सोमवार को बैठक बुलाई है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के डीएसई से जुड़ेंगी। इसकी सूचना उन्होंने सभी डीएसई को दे भी दी है। साथ ही सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर बैठक का जो पांच एजेंडा तय किया गया है उसमें से अगर तीन में जिले की स्थिति संतोषजन नहीं रहा तो वहां के जिला शिक्षा अधीक्षक तबादले के लिए तैयार रहें। शिक्षा सचिव द्वारा तय एजेंडे में शिक्षकों का प्रोन्नति भी शामिल हैं। यह पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक नहीं हो पाया है।

इन मामलें की होगी समीक्षा

स्कूलों में डेस्क बेंच खरीदारी की स्थिति, शिक्षक प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी हुई या नहीं, विद्या लक्ष्मी योजना के लिए आवंटित राशि का वितरण हुआ की नहीं और स्कूलों में विद्युतिकरण की स्थिति।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();