नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर के मुताबिक सरकारी स्कूलों में करीब करीब 10 लाख शिक्षक पद खाली है। उनके मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में 18 प्रतिशत और सेकेंडरी स्कूलों में 15 प्रतिशत शिक्षकों के पद खली पड़े है।रिपोर्ट कहते है की जिन राज्यो की लिटरेसी रेट कम है, वहा टीचर्स की ज्यादा सीटें खाली है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सबसे ज्यादा रिक्त पद झारखंड में हैं जहां 70 फीसदी पद रिक्त हैं। वहीं सेकेंडरी स्कूलों में अध्यापकों के पदों में से आधे रिक्त पद उत्तर प्रदेश में हैं। तीसरे नंबर पर बिहार और गुजरात है।
गौरतलब है कि 2015-16 के एजुकेशन डाटा की मानें तो भारत में 55 प्रतिशत बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं।
No comments:
Post a Comment