अनुकंपा समिति ने चार की नियुक्ति पर दी सहमति
चाईबासा। संवाददाता जिला अनुकंपा समिति की बैठक में समिति ने चार लोगों की नियुक्ति पर सहमति दे दी है। शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में अनुकंपा समिति की बैठक हुई।
इसमें विभिन्न विभागों द्वारा अनुकंपा पर नियुक्ति के 15 मामले आए थे। इनमें से चार मामले पर समिति ने हरी झंडी दे दी। शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर 2, जल संसाधन विभाग खरकई नहर प्रमंडल में लिपिक के पद पर 1 तथा पीएचईडी में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर 1 की नियुक्ति शामिल है। 11 मामलों में अभ्यर्थी आहर्ता पूरी नहीं कर पाए। किसी के पास टाइपिंग तथा कागजात पूरा नहीं होने केक कारण 11 अभ्यर्थियों की दोबारा जांच की जाएगी।
चाईबासा। संवाददाता जिला अनुकंपा समिति की बैठक में समिति ने चार लोगों की नियुक्ति पर सहमति दे दी है। शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में अनुकंपा समिति की बैठक हुई।
इसमें विभिन्न विभागों द्वारा अनुकंपा पर नियुक्ति के 15 मामले आए थे। इनमें से चार मामले पर समिति ने हरी झंडी दे दी। शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर 2, जल संसाधन विभाग खरकई नहर प्रमंडल में लिपिक के पद पर 1 तथा पीएचईडी में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर 1 की नियुक्ति शामिल है। 11 मामलों में अभ्यर्थी आहर्ता पूरी नहीं कर पाए। किसी के पास टाइपिंग तथा कागजात पूरा नहीं होने केक कारण 11 अभ्यर्थियों की दोबारा जांच की जाएगी।
No comments:
Post a Comment