कोडरमा : राज्य सरकार के कर्मियों के ई-सर्विस बुक भरने के लिए झारखंड
सरकार की साइट मानव संपदा पिछले एक सप्ताह से तकनीकी कारणों से नहीं खुल
रही है। इससे विभिन्न विभागों में हाल में नियुक्त सरकारी कर्मचारी काफी
परेशान हैं।
विभाग के कर्मचारी साइट खुलने के इंतजार में रोज साइबर कैफे या अपना कंप्यूटर सिस्टम खोलकर दिन-दिन भर साइट खुलने के इंतजार में बैठे रहते हैं, लेकिन यह साइट चालू नहीं हो रहा है। उक्त साइट पर कर्मियों का ई-सर्विस बुक खोला जाता है। इधर, मानव संपदा नहीं भरने को लेकर उपायुक्त स्तर से जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है।
शिक्षकों के नवंबंर माह का वेतन अबतक इसी को लेकर नहीं मिला है। इधर झुमरीतिलैया स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को नवनियुक्त शिक्षकों मैन्युअल का सर्विस बुक खोलने को लेकर कैंप लगाया गया। कैंप में सभी प्रखंडों के बीईईओ उपस्थित थे। मौके पर दर्जनों शिक्षक अपना मैन्युअल सर्विस बुक खुलवाने के लिए आवश्यक कागजात लेकर पहुंचे।
विभाग के कर्मचारी साइट खुलने के इंतजार में रोज साइबर कैफे या अपना कंप्यूटर सिस्टम खोलकर दिन-दिन भर साइट खुलने के इंतजार में बैठे रहते हैं, लेकिन यह साइट चालू नहीं हो रहा है। उक्त साइट पर कर्मियों का ई-सर्विस बुक खोला जाता है। इधर, मानव संपदा नहीं भरने को लेकर उपायुक्त स्तर से जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है।
शिक्षकों के नवंबंर माह का वेतन अबतक इसी को लेकर नहीं मिला है। इधर झुमरीतिलैया स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को नवनियुक्त शिक्षकों मैन्युअल का सर्विस बुक खोलने को लेकर कैंप लगाया गया। कैंप में सभी प्रखंडों के बीईईओ उपस्थित थे। मौके पर दर्जनों शिक्षक अपना मैन्युअल सर्विस बुक खुलवाने के लिए आवश्यक कागजात लेकर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment