About Us

Sponsor

शिक्षकों ने निकाली सरकार के खिलाफ भड़ास

जामताड़ा : शुक्रवार को शिक्षक समागम के अंतिम दिन क्रिकेट और बैड¨मटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर के द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नारायणपुर बनाम फतेहपुर के बीच खेला गया।
जिसमें नारायणपुर 32 रन से विजयी हुआ। नारायणपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 72 रन बनायी, वही फतेहपुर 40 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने शिक्षक खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। साथ ही अपने संबोधन में कहा कि खेल में जीत और हार लगा रहता है। बहुत ऐसे शिक्षक हैं जो पहले भी क्रिकेट खेल चुके हैं और बहुत ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने आज पहली बार बल्ला पकड़ा है। ऐसे में दोनों टीम का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय है। कहा कि आप लोग बच्चों के साथ स्वयं भी खेल का अभ्यास करें तो बेहतर होगा।
. - शिक्षक ने मांगा सरकार से कालाधन का हिसाब : शिक्षक समागम के दौरान करमाटांड़ के पारा शिक्षक रवीन्द्र ¨सह ने भाषण में सरकार की नोट बंदी को गरीब विरोधी बताया। कहा कि सरकार ने जो नोटबंदी की है उससे आम जनता परेशान हैं। सरकार का यह निर्णय पूरी तरह गलत है। कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि हम विदेश में छिपे कालाधन को भारत में लाएंगे, वह कालाधन कहां गया।

कार्यक्रम का संचालन डीडी भंडारी ने किया। मौके पर एई उमेश कुमार सिन्हा, हर प्रसाद खां, रामाधन भूई, विनोद राजहंस, सौरभ कुमार, अरमान अंसारी, सुमन कुमारी आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();