About Us

Sponsor

विद्यालय नहीं आनेवाले शिक्षकों पर होगी प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, गोड्डा : वैसे शिक्षकों की पहचान कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करें, जो विद्यालय में पठन-पाठन कार्य निष्पादन नहीं करते हैं। इस पर सख्ती से कार्रवाई की जरूरत है। उक्त बातें उपायुक्त अर¨वद कुमार ने शुक्रवार को कहीं।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा को अविलंब इसे सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते और वेतन का उठाव कर रहे हैं। कई जगह से शिक्षकों द्वारा बेरोजगार युवकों को अपने स्तर से रख पठन-पाठन कार्य निष्पादन कराने की भी शिकायत मिली है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में यह मान्य नहीं होगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
औचक निरीक्षण कर बनाएं सूची : उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने को कहा है। इसके लिए टीम गठित कर जिला को प्रतिवेदन सौंपने को कहा है। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे टीम में वही सदस्य रहे जो अपने दायित्वों का निर्वाहन सही से कर सकें। बिना किसी पक्षपात के टीम के सदस्य कार्रवाई को ले विभाग को अनुशंसा करेंगे।

निकासी व व्यय पदाधिकारी के विरूद्ध भी दर्ज होगी प्राथमिकी : उपायुक्त ने कहा कि बिना विद्यालय गए वेतन निकासी करनेवाले शिक्षकों में निकासी व व्यय पदाधिकारी की भी अहम भूमिका है। इनके मिली भगत से ही ऐसी अनियमितता हो रही है। कहा कि पकड़े जाने पर इनके विरूद्ध सरकारी राशि गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि जिले के विभिन्न नौ प्रखंडों में कुल 1792 विद्यालय संचालित हैं। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();