About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों ने लिया संघर्ष का संकल्प : वेतनमान की घोषणा नहीं होने तक राजधानी नहीं छोड़ने की खाई कसम

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो जयपाल सिंह स्टेडियम में जमे पारा शिक्षकों ने सोमवार की दोपहर को वेतनमान मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इन पारा शिक्षकों ने बकायदा शपथ लेने की मुद्रा में कतारबद्ध होकर सरकार की ओर से वेतनमान की घोषणा नहीं होने तक राजधानी नहीं छोड़ने की कसम खाई।
पारा शिक्षक महासंघ के संरक्षक विक्रांत ज्योति ने इन्हें शपथ दिलाई।

शाम में पारा शिक्षक जुलूस निकालकर जिला स्कूल परिसर तक गए और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। पारा शिक्षकों के जुलूस के कारण कचहरी चौक से लेकर फिरायालाल चौक कर का रास्ता काफी देर तक जाम रहा। बाद में पुलिस बलों की मशक्कत के बाद जाम को समाप्त कराया जा सका।

दो को करेंगे सामूहिक रक्तदान

पारा शिक्षकों ने दो नवंबर को सामूहिक रक्तदान का फैसला किया है। महासंघ के संरक्षक विक्रांत ज्योति ने दावा किया कि कम से कम 500 से अधिक पारा शिक्षक एक दिन में रक्तदान करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();