धनबाद : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ धनबाद इकाई के कार्यकारी
अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह, सचिव शेख सिददीक एवं उपाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती
सोमवार को टुंडी, पूर्वी टुंडी व गोविंदपुर के हड़ताली पारा शिक्षकों से
मिले। उन्होंने कहा कि टुंडी बीईईओ गलत सूचना दे रहे हैं।
मोहनपुर, मिर्जापुर, पूर्णाडीह समेत 21 विद्यालयों के पारा शिक्षक हड़ताल पर गए ही नहीं तो वापस कब हुए। पूर्वी टुंडी में हड़ताल शतप्रतिशत रहा, गोविंदपुर में भी बड़ी संख्या में पारा शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं। सचिव ने कहा कि जिले में कुल 2926 पारा शिक्षक हैं, इनमें 2525 पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं। समीक्षा में पाया गया कि 400 शिक्षक हड़ताल पर नहीं हैं।
मौके पर उत्पल चौबे, प्रकाश मंडल, दुर्गा चरण महतो, जितेंद्र सिंह, राकेश महतो, संजय प्रजापति, अंगद पांडे, नीरज मिश्रा, राधानंद रवानी, कुमार आजम, ओमप्रकाश दास मौजूद थे।
मोहनपुर, मिर्जापुर, पूर्णाडीह समेत 21 विद्यालयों के पारा शिक्षक हड़ताल पर गए ही नहीं तो वापस कब हुए। पूर्वी टुंडी में हड़ताल शतप्रतिशत रहा, गोविंदपुर में भी बड़ी संख्या में पारा शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं। सचिव ने कहा कि जिले में कुल 2926 पारा शिक्षक हैं, इनमें 2525 पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं। समीक्षा में पाया गया कि 400 शिक्षक हड़ताल पर नहीं हैं।
मौके पर उत्पल चौबे, प्रकाश मंडल, दुर्गा चरण महतो, जितेंद्र सिंह, राकेश महतो, संजय प्रजापति, अंगद पांडे, नीरज मिश्रा, राधानंद रवानी, कुमार आजम, ओमप्रकाश दास मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment