About Us

Sponsor

अब बायोमैट्रिक उपस्थिति पर ही मिलेगा वेतन

देवघर : हालांकि चेतावनी तो पूर्व में ही दी जा चुकी थी लेकिन अब इस अमल की कार्रवाई शुरू हो गई है। जी हां आधार आधारित उपस्थिति यानी बायोमैट्रिक से बनी उपस्थिति ही वेतन भुगतान का आधार होगा। यानी अब कोई विकल्प नहीं है, बायोमैट्रिक से उपस्थिति बनेगी तभी उच्च व प्लस टू विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मनीष रंजन द्वारा इससे संबंधित दिशा निर्देश सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दे दिया गया है। उनके द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली विद्यालयों में स्थापित करने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है। झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के मुताबिक अक्टूबर 2016 के प्रभाव से अगले प्रत्येक माह सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा।

बताते चलें कि देवघर के तकरीबन सभी विद्यालयों में बायोमैट्रिक सिस्टम लगा दिया गया है लेकिन कई विद्यालयों में नेटवर्क की समस्या के चलते उपस्थिति बनाने में मुश्किल हो रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश से सभी को अवगत करा दिया गया है, नवंबर माह से इसका अनुपालन भी शुरू हो जाएगा तथा आधार आधारित उपस्थिति पर ही वेतन भुगतान किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();