About Us

Sponsor

कस्तूरबा विद्यालय में 11 पद के लिए आए 39 आवेदन, चयन समिति की बैठक 8 को

धनबाद | सर्वशिक्षाअभियान के तहत जिले के छह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 11 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इनमें भाषा के 2, गणित के 2, सामजिक विज्ञान के 1, विज्ञान के 2 और शारीरिक शिक्षा के 4 पद शामिल है। इन 11 पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 39 आवेदन आए है।
सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय की ओर से प्राप्त आवेदनों की स्क्रुटनी कर ली गई है। स11 आवेदन अयोग्य घोषित किए गए हैं। 8 नवंबर को चयन समिति की बैठक है। इसमें प्रक्रिया तय की जाएगी। चयन समिति में अध्यक्ष उपायुक्त, सचिव डीएसई, सदस्य डीडीसी, डीईओ, सदस्य कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप शामिल है। डीएसई ने बताया कि शिक्षिकाओं का चयन उनके प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से की जाएगी।

मॉडलऔर कस्तूरबा में बहाल होंगे 72 पार्ट टाइम शिक्षक : जिलेके मॉडल विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं की पढ़ाई के लिए 72 पार्ट टाइम शिक्षक बहाल किए जाएंगे। मॉडल विद्यालय में 18 और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 54 शिक्षक बहाल किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();