कुंडहित : पारा शिक्षकों की मांग पूरी तरह से जायज है। सरकार को अविलंब
इनकी मांगों पर विचार कर छात्रहित और जनहित में हड़ताल खत्म करवानी चाहिए।
उक्त बातें कुंडहित के जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने सोमवार को मुख्यालय
स्थित डाकबंगला मैदान में आयोजित हड़ताली पारा शिक्षकों की बैठक को संबोधित
करते हुए कही।
मंडल ने कहा कि हड़ताल के मद्देनजर पारा शिक्षकों की स्थिति और विद्यालय बंद रहने से छात्रों को हो रही असुविधा के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल समुचित कदम उठाने की मांग करेंगे। झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले रूपम लौह की अध्यक्षता में आयोजित हड़ताली पारा शिक्षकों की बैठक में काफी संख्या में प्रखंड के पारा शिक्षक उपस्थित थे। बैठक के दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार द्वारा बार-बार बर्खास्त करने की दी जा रही चेतावनी को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार में दम है तो हमें बर्खास्त करके दिखाए। सरकारी की धमकी से हम डरने वाले नहीं है। संघ के नेताओ ने कुंडहित में हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बताते हुए कहा कि कुंडहित के तमाम पारा शिक्षक हड़ताल पर है। जिस वजह से प्रखंड के अधिकतर एनपीएस, यूपीएस, पीएस और यूएमएस बंद पड़े हुए है। हजारों की संख्या में छात्रों का पठन-पाठन ठप है। वहीं छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ मध्याह्न भोजन से वंचित रहना पड़ रहा है। बैठक के दौरान मंगलवार को कुंडहित से पारा शिक्षकों के दल को रांची जयपाल सिह स्टेडियम कूच करने का निर्णय लिया गया। हड़ताल को सर्मथन देने के लिए पारा शिक्षकों ने जिला परिषद सदस्य मंडल के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर दुलाली हांसदा, तपन पातर, श्यामल माजि, बासुदेव मंडल, प्रवीण मंडल, सोमनाथ मंडल, सुदामय ¨सह सहित काफी संख्या में हड़ताली पारा शिक्षक उपस्थित थे।
हड़ताल को और धारदार बनाने पर चर्चा:
सोमवार को संकुल संसाधन केंद्र लखियाबाद व पहाड़गोड़ा के हड़ताली पारा शिक्षकों की बैठक दिघरिया गांव स्थित स्कूल मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता किशोर कुमार चौधरी ने की। बैठक में हड़ताल को और धारदार बनाने को लेकर चर्चा हुई। पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न हथकंडे अपनाकर पारा शिक्षकों को डराने का प्रयास किया जा रहा है, पर हम शिक्षक किसी धमकी से डरने वाले नहीं है। अपनी मांग पर अडिग हैं और अपना हक लेकर रहेंगे। बैठक में संघ के निर्देशानुसार वैसे पारा शिक्षक जिन्होंने सरकार की धमकी से डरकर विद्यालय में योगदान कर लिया है, उनकी सूची तैयार की गयी। तैयार सूची को दो दिन के अंदर महासंघ को सींपे जाने की बात कही गई। मौके पर नीलमोहन पाल, रीतन कुमार ¨सह, जगत यादव, देवनाथ साधु, अजीत सोरेन, बेनसर बेसरा, सरजू सोरेन, जगदीश हेम्ब्रम, भागीरथ यादव आदि उपस्थित थे।
मंडल ने कहा कि हड़ताल के मद्देनजर पारा शिक्षकों की स्थिति और विद्यालय बंद रहने से छात्रों को हो रही असुविधा के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल समुचित कदम उठाने की मांग करेंगे। झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले रूपम लौह की अध्यक्षता में आयोजित हड़ताली पारा शिक्षकों की बैठक में काफी संख्या में प्रखंड के पारा शिक्षक उपस्थित थे। बैठक के दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार द्वारा बार-बार बर्खास्त करने की दी जा रही चेतावनी को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार में दम है तो हमें बर्खास्त करके दिखाए। सरकारी की धमकी से हम डरने वाले नहीं है। संघ के नेताओ ने कुंडहित में हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बताते हुए कहा कि कुंडहित के तमाम पारा शिक्षक हड़ताल पर है। जिस वजह से प्रखंड के अधिकतर एनपीएस, यूपीएस, पीएस और यूएमएस बंद पड़े हुए है। हजारों की संख्या में छात्रों का पठन-पाठन ठप है। वहीं छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ मध्याह्न भोजन से वंचित रहना पड़ रहा है। बैठक के दौरान मंगलवार को कुंडहित से पारा शिक्षकों के दल को रांची जयपाल सिह स्टेडियम कूच करने का निर्णय लिया गया। हड़ताल को सर्मथन देने के लिए पारा शिक्षकों ने जिला परिषद सदस्य मंडल के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर दुलाली हांसदा, तपन पातर, श्यामल माजि, बासुदेव मंडल, प्रवीण मंडल, सोमनाथ मंडल, सुदामय ¨सह सहित काफी संख्या में हड़ताली पारा शिक्षक उपस्थित थे।
हड़ताल को और धारदार बनाने पर चर्चा:
सोमवार को संकुल संसाधन केंद्र लखियाबाद व पहाड़गोड़ा के हड़ताली पारा शिक्षकों की बैठक दिघरिया गांव स्थित स्कूल मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता किशोर कुमार चौधरी ने की। बैठक में हड़ताल को और धारदार बनाने को लेकर चर्चा हुई। पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न हथकंडे अपनाकर पारा शिक्षकों को डराने का प्रयास किया जा रहा है, पर हम शिक्षक किसी धमकी से डरने वाले नहीं है। अपनी मांग पर अडिग हैं और अपना हक लेकर रहेंगे। बैठक में संघ के निर्देशानुसार वैसे पारा शिक्षक जिन्होंने सरकार की धमकी से डरकर विद्यालय में योगदान कर लिया है, उनकी सूची तैयार की गयी। तैयार सूची को दो दिन के अंदर महासंघ को सींपे जाने की बात कही गई। मौके पर नीलमोहन पाल, रीतन कुमार ¨सह, जगत यादव, देवनाथ साधु, अजीत सोरेन, बेनसर बेसरा, सरजू सोरेन, जगदीश हेम्ब्रम, भागीरथ यादव आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment