जैनामोड़. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले जरीडीह प्रखंड के विभिन्न संकुलों से जुड़े पारा शिक्षकों ने बैठक कर आंदोलन को ओर तेज करने की बात कही. कहा : मुख्यमंत्री के लगातार दिये फरमान से शिक्षक नहीं डरेंगे.
झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के संयुक्त सचिव संजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा तथा बिहार में पारा शिक्षकों का समायोजन कर दिया गया है. संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार हम पारा शिक्षकों की मांगें जब तक पूरी नहीं की जायेंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर धीरेंद्र सिंह, केशव सिंह, तैयब अली, मनिंदर हेंब्रम, सुखदेव महली, रामूराम मरांडी, फूलचंद हजाम, देवीलाल हेंब्रम, श्यामसुंदर साहू,रामदेव मरांडी, मुकेश वरणवाल समेत अन्य उपस्थित थे.
झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के संयुक्त सचिव संजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा तथा बिहार में पारा शिक्षकों का समायोजन कर दिया गया है. संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार हम पारा शिक्षकों की मांगें जब तक पूरी नहीं की जायेंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर धीरेंद्र सिंह, केशव सिंह, तैयब अली, मनिंदर हेंब्रम, सुखदेव महली, रामूराम मरांडी, फूलचंद हजाम, देवीलाल हेंब्रम, श्यामसुंदर साहू,रामदेव मरांडी, मुकेश वरणवाल समेत अन्य उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment