About Us

Sponsor

वरीयता सूची की गड़बड़ियों को सुधारा नहीं गया तो अांदोलन करेंगे- शिक्षक संघ

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए जारी किए गए वरीयता सूची में खामियों को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएसई को पत्र लिखा है। इसमें संघ ने ग्रेड चार में प्रोन्नति के लिए कॉमर्स स्नातक शिक्षकों का नाम शामिल नहीं करने को गलत बताते हुए इसमें सुधार की मांग की है।
साथ ही देवघर विद्यापीठ से बीए करने वाले करीब 25 शिक्षकों को भी सूची से बाहर रखने को गलत बताया है।

संघ के अनुसार, इस संस्था की उपाधियों को प्राप्त करके हजारों कर्मचारी और शिक्षक प्रोन्नति पा चुके हैं। साथ ही अनुकंपा के आधार पर नियुक्त अप्रशिक्षित उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को प्रशिक्षित मानकर नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने से वंचित रखना भी गलत है। संघ की मानेे तो उनके द्वारा उठाए गए सभी बिंदु जायज हैं। विभाग इसके आधार पर वरीयता सूची में सुधार करे। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा जिन बिंदुओं को संघ ने उठाया है, उसमें सुधार नहीं किया गया और सूची में नाम शामिल नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। संघ ने इसपर चर्चा के लिए 5 नवंबर को बैठक बुलाई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();