जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा शिक्षकों की प्रोन्नति
के लिए सूची जारी करने के बाद दाव-आपत्तियां दर्ज करायी जा रही हैं. वहीं,
विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा सूची में कुछ त्रुटियां भी गिनाई जा रही
है. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत बीकॉम डिग्रीधारी
शिक्षक-शिक्षिकाओं को कम से कम आर्थिक लाभ देने पर विचार करने की मांग की
जा रही है.
क्योंकि कार्यालय द्वारा जारी उक्त सूची में बीकॉम यानी कॉमर्स के साथ स्नातक शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम शामिल नहीं हैं. बताया जाता है कि नियमावली में बीकॉम डिग्रीधारी के लिए प्रावधान नहीं है. इस कारण बीकॉम डिग्रीधारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है.
क्योंकि कार्यालय द्वारा जारी उक्त सूची में बीकॉम यानी कॉमर्स के साथ स्नातक शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम शामिल नहीं हैं. बताया जाता है कि नियमावली में बीकॉम डिग्रीधारी के लिए प्रावधान नहीं है. इस कारण बीकॉम डिग्रीधारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है.
ग्रेड वन व टू की तिथि अंकित नहीं
दूसरी ओर, शिक्षकों की मानें, तो सूची में जिन शिक्षकों के नाम शामिल
हैं, उनके ग्रेड वन व ग्रेड टू प्राप्ति की तिथि अंकित नहीं है. 14 दिसंबर
2015 को जारी शिक्षा सचिव के संकल्प को देखा जाये, तो संकल्प की कंडिका
15(6) के आलोक में वर्ष 1987, 1988, 1994, 1999 व 2000 बैच के शिक्षकों की
एक अलग सूची होनी चाहिए, जिसमें ग्रेड वन व टू प्राप्ति की तिथियों का
उल्लेख हो. यह सूची अलग से जारी नहीं की गयी है.
No comments:
Post a Comment