About Us

Sponsor

झारखंड सामान्य ज्ञान

झारखंड सामान्य ज्ञान
*ब्रिटिश पार्लियामेंट ने अधिकृत रूप से छोटानागपुर नाम कब
दिया --- 1872 में

*प्राचीन काल में छोटानागपुर का क्या नाम था
-- पुण्ड्र, पुंडरीक प्रदेश, मुण्ड, खोखरा
*पूर्व मध्य कालीन संस्कृत साहित्य में इसे क्या
कहा गया है ---- कलिंद देश
*झारखण्ड का कौन सा जिला किसी भी
राज्य को नहीं छूता है -- लोहरदग्गा
*जैन साहित्य में लोहरदग्गा को क्या कहा गया है -- लोहारगंज
*झारखण्ड शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है -- वन-प्रदेश
*जमशेदपुर का पुराण नाम क्या है -- साकची
*आईने अकबरी में लोहरदग्गा का उल्लेख किस रूप
में हुआ है -- किस्मते लोहदग्गा
*गढ़वा किस भाषा का शब्द माना जाता है -- मराठी
भाषा का
*झारखण्ड में रामकृष्ण मिशन की
पहली शाखा कहाँ खोली
गयी -- जमशेदपुर में
*छोटानागपुर की रानी किसे कहा जाता
है -- नेतरहाट
*झारखण्ड के किस जिले को मध्य प्रदेश और
उड़ीसा का प्रवेश द्धार कहते हैं -- गुमला
*झारखण्ड के आय का मुख्य श्रोत -- खनिज, लोहा इस्पात
उद्योग एवम वन
*झारखण्ड की भाषाएँ एवम बोलियां --
हिंदी, उर्दू, मगही, मुंडा, उरांव, हो,
खड़िया
*मुस्लिम काल में बंगाल की राजधांनी
-- राजमहल
*झारखण्ड का एक मात्र जिला जहां गंगा नदी
बहती है -- साहेबगंज
*नागवंशी राजाओं की
राजधानी कहाँ थी -- पालकोट
*1834 में दछिणी पशिचमी
सीमांत एजेंसी का मुख्यालय कहाँ
बना -- रांची
*1833 में कौन कौन जिला बना -- लोहरदग्गा,
हजारीबाग, और मानभूम
*रांची जिला कब बना -- 1899 में
*संथाल परगना जिला कब बना था --1855 में
*हजारीबाग जेल का निर्माण कब हुआ -- 1856 में
*कुंडे रियासत झारखण्ड के किस जिले में है --
हजारीबाग
*छोटानागपुर का प्रवेश द्धार किसे कहा जाता है -- चतरा
*कोल्हान क्षेत्र में विल्किंसन रूल कब लागु किया गया -- 1837
में
*अंग्रेज सरकार ने सेना के ईस्टर्न कमांड का मुख्यालय कलकता
से रांची स्थानांतरित कब किया -- अप्रैल 1942 में
*1771 से 1780 तक छोटानागपुर कमिश्नरी का
मुख्यालय कहाँ था -- चतरा
*बिरसा मुंडा के पिता का नाम क्या था -- सुगना मुंडा
*'मरांग गोमके ' के नाम से किसे जाना जाता है -- जयपाल सिंह
*प्रथम नागवंशी राजा कौन थे --
फणी मुकुट राय
*बिरसा पेशे से क्या थे -- बुनकर
*बिरसा मुंडा ने किस वर्ष अपने आपको ईश्वर का दूत घोषित किया
-- 1895 में
*बिरसा मुंडा ने किसकी पूजा करने को कहा --
'सिंगबोंगा' की
*धरती आबा (धरती के पिता) किसे
कहा जाता था -- बिरसा मुंडा को
*बिरसा मुंडा को सबसे पहले भगवान् किसने कहा -- थानेदार
मृत्युंजय नाथ लाल ने
*थाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था -- सिधु और कान्हू ने
*टाना भगत आंदोलन के मुख्य सूत्रधार कौन थे -- जतरा भगत
*तिलक मांझी का वास्तविक नाम क्या था -- जबरा
पहड़िया
*जयपाल सिंह के गुरु कौन थे -- कानन कोस ग्रोव
*1937 में जयपाल सिंह किस कॉलेज के प्राध्यापक थे --
राजकुमार कॉलेज रायपुर
*जयपाल सिंह की पत्नी का क्या नाम
था -- जहाँ आरा
*जहाँ आरा को कौन सा विभाग मिला था -- परिवहन एवं विमानन
विभाग में उपमंत्री
*ईशाई धर्म ग्रहण करते समय बिरसा का क्या नाम रखा गया था
-- दाऊद
*झारखण्ड आंदोलन का जन्मदाता किसे मन जाता है -- जे बर्थोमान

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();