About Us

Sponsor

वेतन की मांग को लेकर अनशन शुरू , 10 माह से वेतन का भुगतान नहीं

शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का पिछले 10 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. 
मेदिनीनगर : छतरपुर के सडमा स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का पिछले 10 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. लंबित वेतन निर्गत करने व वनांचल ग्रामीण बैंक के छतरपुर शाखा प्रबंधक को निलंबित करने की मांग को लेकर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अनिश्चित कालीन अनशन पर है. 
बुधवार से कॉलेज कर्मी मेदिनीनगर  चर्च रोड स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अनशन शुरू कर दिया है. आमरण अनशन पर कॉलेज के 16 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी है.
 
कॉलेज कर्मियों ने  झारखंड इंटर मिडिएट शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सामूहिक अनशन शुरू किया है. कर्मियों का कहना है कि भूखे पेट वे लोग कैसे काम करेंगे. वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक की मनमानी के कारण ही उन लोगों का वेतन निर्गत नहीं हो पा रहा है. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक विधायक राधाकृष्ण किशोर कर्मियों के समर्थन में अनशन स्थल पर पहुंचे. कहा कि कॉलेज कर्मियों के वेतन का भुगतान होना चाहिए. आखिर कोई भी कर्मी वेतन के बिना कैसे काम करेगा.
 
श्री किशोर इस मामले को लेकर वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिले और कॉलेज कर्मियों का वेतन निर्गत करने को कहा. इधर महासंघ के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह सडमा कॉलेज कर्मियों के अनशन कार्यक्रम का समर्थन किया. अनशन स्थल पर पहुंच कर महासचिव श्री सिंह ने उनका हौसला बढ़ाया. कहा कि अपना हक व अधिकार प्राप्त करने के लिए संघर्ष ही एक मात्र रास्ता है.

कॉलेज कर्मियों के आंदोलन का समर्थन भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय ओझा, नीलू मिश्रा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य जयंती कुमार सिंह, कुदंरी एके सिंह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर पांडेय, महासंघ के कॉलेज इकाई सचिव प्रिय रंजन पाठक, समाज सेवी प्रेम भसिन सहित कई लोगों ने किया. 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();