About Us

Sponsor

शिक्षा मंत्री ने हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति पर उठाए सवाल

रांची : शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा है कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में दो संलग्न विषयों में स्नातक उत्तीर्ण होने की पात्रता तय करने से उम्मीदवारों में रोष है। उनके अनुसार, नियुक्ति में इतिहास और नागरिक शास्त्र को एक में शामिल करते हुए दोनों में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है।
इसी तरह, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान को भी सम्बद्ध करते हुए दोनों में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है, जबकि कोई भी छात्र एक साथ दोनों विषयों में पढ़ाई नहीं करता।
मंत्री ने विभाग की सचिव आराधना पटनायक को पीत पत्र लिखकर इसपर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया है, ताकि कोई उम्मीदवार शिक्षक पद पर नियुक्ति से वंचित नहीं हो सके। उन्होंने इसपर नाराजगी भी जताई है कि उनके मौखिक आदेश के बावजूद इसपर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। मंत्री ने इस संबंध में कई उम्मीदवारों की शिकायत मिलने, उनमें रोष होने तथा मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा भी इसे लेकर पत्र लिखे जाने की जानकारी सचिव को दी है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न कोटि में 17,572 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें इतिहास व नागरिक शास्त्र विषय के शिक्षक तथा रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषय के शिक्षक नियुक्ति के लिए दोनों विषयों में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। पूर्व में दोनों विषयों में स्नातक में न्यूनतम 45 फीसद (एससी-एसटी के लिए 40 फीसद) अंक भी अनिवार्य किया गया था, जिसमें संशोधन कर एक विषय में ही उक्त अंक लाना अनिवार्य किया गया। दोनों विषयों में स्नातक उत्तीर्ण नहीं होने के कारण कई अभ्यर्थी नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();