About Us

Sponsor

171 छात्र, एक कक्ष : जगह नहीं होने से बारी-बारी से दी परीक्षा, खड़े रहकर किया इंतजार

जमशेदपुर. यह नजारा है सोनारी स्थित मिथिला उच्च विद्यालय का। यहां विद्यार्थी नौवीं की वार्षिक परीक्षा दे रहे हैं। दूसरी पाली में गणित की परीक्षा चल रही है। तीन मंजिला भवन और करीब दर्जन भर कक्षाएं होने के बाद भी एक कक्षा को परीक्षा केंद्र बनाया गया।
यहां 60 बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था थी, लेकिन 171 छात्र परीक्षा दे रहे थे। जिन्हें जगह मिली वे बेंच-डेस्क पर बैठ गए। जिन्हें बेंच-डेस्क पर जगह नहीं मिली तो नीचे ही परीक्षा देने के लिए बैठ गए। इसके बाद भी जगह नहीं मिली तो कुछ ने खड़े-खड़े परीक्षा दी। कुछ ने अपनी बारी का एक घंटे तक इंतजार किया। प्रश्नपत्र एक घंटे विलंब से मिला लेकिन निर्धारित समय पर उत्तरपुस्तिका ले ली गई। विरोध किया तो फटकार लगाकर चुप करवा दिया गया। यही हाल कमोबेश जिले के अन्य स्कूलों में भी देखने को मिला। पहले दिन ही वे खुद गायब रहे टीचर...
विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा दो शिक्षक हैं। पहले दिन ही वे खुद नदारद रहे व शिक्षकों को परेशानी नहीं हो इसलिए प्रिंसिपल ने एक ही कक्षा में परीक्षा की व्यवस्था कर दी। दूसरे शिक्षकों ने बताया कि वे विभागीय काम से बाहर गए हुए हैं। जैक द्वारा आयोजित नौवीं की वार्षिक परीक्षा के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किए गए तमाम दावे पहले दिन ही फेल नजर आए। कई परीक्षा केंद्रों पर घोर अव्यवस्था देखने को मिला। कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र देरी से देने तो कुछ पर उत्तरपुस्तिका पहले लेने की शिकायत छात्रों ने की। दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होने से परीक्षा केंद्रों पर काफी भीड़ दिखी।
हाल सोनारी स्थित मिथिला उच्च विद्यालय का- कई छात्रों ने जगह के लिए एक घंटा किया इंतजार, तब जाकर आई बारी, पहले ही दिन नौवीं की परीक्षा में व्यवस्था की खुली पोल।
दो-दो विद्यार्थियों के बीच एक प्रश्नपत्र का वितरण...
उधर कई स्कूलों में गणित के प्रश्नपत्र कम होने की भी शिकायत है। इस वजह से दो-दो परीक्षार्थियों के बीच एक एक प्रश्नपत्र बांटा गया। जैक के कदाचारमुक्त परीक्षा के निर्देश के बाद भी स्कूलों में खुलेआम नकल चला। पहले दिन पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक संगीत की और दूसरी दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक गणित की परीक्षा हुई।
- परीक्षा में अव्यवस्था को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर मामला आता है तो इसे गंभीरता से लेंगे और कार्रवाई करेंगे-राजकुमार प्रसाद सिंह, डीईओ

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();