आक्रोश. डीएसइ के पत्र पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने जतायी नाराजगी, कहा
प्राथमिक विद्यालयों में सुबह आठ बजे से पांच बजे तक काम करने के
डीएसइ के आदेश का शिक्षकों ने विरोध किया है. कहा कि बना शिक्षकों की
गोष्ठी किये आदेश भेज कर शिक्षकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. इसके
खिलाफ आंदोलन का भी अल्टीमेटम प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया है.
गोड्डा : प्राथमिक स्कूलों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कार्य
करने के डीएसइ के आदेश के विरोध जारी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के
तहत रविवार को शहीद स्तंभ परिसर में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई
की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज ने की. बैठक में
जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान का शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया गया है.
शिक्षकों ने डीएसइ के पत्र को दिखाते गुस्से का इजहार किया है.
कहा कि एक अप्रैल से प्रात: कालीन विद्यालय की समयावधि होने जा रहा
है. इस समयावधि में विद्यालय को संचालित करते संघ के प्रतिनिधियों, विभागीय
पदाधिकारियों एवं प्रधान शिक्षकों की एक गोष्ठी बुला कर निर्णय लेना चाहिए
था. कहा कि डीएसइ कार्यालय में शिक्षक शोषित हो रहे हैं. कार्यालय में
भ्रष्टाचार व्याप्त है. इस दिशा में प्रशासन को उचित कार्रवाई करने की
जरूरत है. मौके पर सीताराम सिंह, कौशल किशोर, रामदेव यादव, सोमनाथ झा, मनोज
कुमार, जयकांत यादव, तनु कुमार मोदी, शिव नारायण पंडित, राकेश गोस्वामी,
राजेंद्र राय, राजेश चौधरी, सचिव देवनंदन साह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित
थे.
10 अप्रैल से होगा चरणबद्ध आंदोलन
संघ के प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव ने कहा कि नौ अप्रैल तक का समय
प्रशासन व विभाग को दिया गया है. ताकि समयावधि में परिवर्तन एवं
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु संघ के प्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारी तथा
शिक्षकों की गोष्ठी बुला कर निर्णय लिया जा सके. साथ ही कोषागार व डीएसइ
कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन करे. वरना 10 अप्रैल से शिक्षक
चरणबद्ध आंदोलन संघ करेगा.
No comments:
Post a Comment