About Us

Sponsor

शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा में नहीं हो रही कार्रवाई

देवघर : शिक्षक नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े में शिथिलता बरतने का आरोप शिक्षक नियुक्ति से वंचित जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ ने लगाया है। इस सिलसिले में रविवार को केके स्टेडियम में आयोजित संघ की बैठक में चर्चा करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने कहा कि जांच कमेटी व विभाग की ओर से जानबूझकर जांच कार्य को लंबा खींचा जा रहा है ताकि मामले की लीपापोती की जा सके। टेट उत्तीर्ण फर्जी 18 अभ्यर्थियों के अलावा अन्य चार-पांच पर कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लिया गया है, जबकि पारा से गैर पारा, निश्शक्तता प्रमाणपत्र सहित अन्य मामलों में तकरीबन 250 से अधिक नियुक्तियां फर्जी है। लेकिन इन पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में संघ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए बाध्य है। 28 मार्च को बैठक आहूत कर इसकी रणनीति तैयार की जाएगी।

बैठक में शिवशंकर ¨सह, नरेश महथा, अशोक कुमार, चंदन कुमार देव, रविन्द्र मंडल, कुमुद कुमार झा व महेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();