About Us

Sponsor

रांची : नवनियुक्त प्लस टू शिक्षकों को एक वर्ष से वेतन नहीं

रांची : राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालयों में गत वर्ष नियुक्त हुए शिक्षकों में से लगभग आधे शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. नियुक्ति के लगभग एक वर्ष बाद भी शिक्षक बिना वेतन के कार्य कर रहे हैं. इस मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) को पत्र लिखा है.  
 
 जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे गये पत्र में शिक्षा िनदेशक ने कहा है कि शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में ही इस बात का उल्लेख है कि नियुक्ति के दो माह के अंदर प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाये. डीइओ को निर्देश दिया गया है कि जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है, उन्हें जल्द से जल्द वेतन भुगतान करें. 
 
वहीं जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हुआ, उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर 15 दिनों के अंदर वेतन भुगतान सुनिश्चित करायें. वेतन का भुगतान नहीं होने की स्थिति में संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.    
 
भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में नियुक्त हुए हैं शिक्षक     
 
प्लस टू उच्च विद्यालय में भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में 513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी, जिसमें 352 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसमें आधा पद हाइस्कूल में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित था. आधे पदों पर सीधी नियुक्ति हुई थी. सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला लंबित है.

 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();