जमशेदपुर : टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान
यूनिवर्सिटी (टाकू) के बैनर तले गुरुवार को कोल्हान विवि के विभिन्न
अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. सभी शिक्षक सातवें
वेतनमान देने और लंबित प्रोन्नति की मांग को लेकर कोल्हान विवि चाईबासा में
धरना देंगे. यह धरना एक दिवसीय होगा.
शिक्षकों के सामूहिक अवकाश से गुरुवार
को कक्षाएं सहित कार्यालय संबंधी कार्य प्रभावित होंगे. घंटी आधारित
शिक्षकों के भरोसे ही कामकाज संचालित होने के आसार हैं. शिक्षक नेता डॉ
विजय कुमार पीयूष ने कहा कि आंदोलन की तैयारी पूरी हो चुकी है.
टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी
के महासचिव राजेंद्र भारती ने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर विवि और राज्य
सरकार ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में आंदोलन ही एक रास्ता बचा है. कहा कि
अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती, तो दशहरे के अवकाश पर बाद
अनिश्चितकालीन अवकाश शुरू होगा.
ये है शिक्षकों की मांगें
सातवें वेतनमान की सिफारिशों को यूजीसी की अनुशंसा के अनुसार लागू किया किया जाये.
वर्ष 2008 बैच में नियुक्ति शिक्षकों को सीनियर लेक्चरर से एसोसिएट प्रोफेसर में प्रोन्नति दी जाये.
वर्ष 1996 बैच के शिक्षकों को एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में प्रोन्नति दी जाये.
सीबीसीएस
सिस्टम की आवश्यकता के अनुसार राज्य भर में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को
जल्द से जल्द स्थायी रूप से भरा जाये. आधी-अधूरी रिक्तियों के आधार पर
बहाली से समस्याएं खत्म नहीं होंगी.
पीएचडी इंक्रीमेंट को लागू किया जाये.
झारखंड राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग एवं अंतर विश्वविद्यालय बोर्ड का गठन किया जाये.
No comments:
Post a Comment