About Us

Sponsor

शिक्षकों का सामूहिक अवकाश छह को, होगा राज्यव्यापी आंदोलन

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को आर्यभट्ट सभागार में डॉ. एसजेड हक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
फुटाज के आहवान पर प्रोन्नति एवं सातवें वेतन मान की मांग को लेकर बैठक में शामिल हुए तमाम शिक्षकों ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया। झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। सभी विश्वविद्यालय अपनी निर्धारित तिथि के अनुसार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। इसी निर्णय के आलोक में बुधवार को सिद्धू कान्हू विवि के शिक्षक अवकाश पर रहकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शनिवार को विभावि स्नातकोत्तर और कॉलेजों के तमाम शिक्षकगण सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। मौके पर डॉ. चंदन कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. एलपी मिश्रा, डॉ. ताराकांत झा, डॉ. संध्याप्रेम ने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त जानकारी डॉ. अविनाश कुमार ने दी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();