About Us

Sponsor

काउंस¨लग स्थगित, नए सिरे से बना पीटीआर

जागरण संवाददाता, गोड्डा : युक्तिकरण के क्रम में प्राथमिक शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए जारी काउंस¨लग को जिला प्रशासन ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। अब नए सिरे से शिक्षकों का डाटा बेस (पीटीआर) तैयार किया गया है जिसे बुधवार को प्रकाशित कर दिया गया।
इसपर शिक्षकों को पांच अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कराने को कहा गया है जिसके बाद तबादले के लिए काउंसि¨लग की जाएगी। नए पीटीआर को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की दीवार पर चिपकाया गया है। संबंधित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) को भी इसे उपलब्ध करा दिया गया है। उन्हें संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों तक जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा गया है। कोषांग द्वारा कहा गया है कि संबंधित शिक्षक पीटीआर देख लें अगर किसी प्रकार का कोई दावा आपत्ति हों तो पांच अक्टूबर को शाम पांच बजे तक विकास भवन स्थित कार्यालय में गठित दावा - आपत्ति कोषांग के पास समर्पित करें। शिक्षक व पारा शिक्षक अपनी दावा आपत्ति टीचरआब्जेक्शन एट द रेट जीमेल डाट काम पर ईमेल के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। पारा शिक्षक अपने प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व सरकारी शिक्षक अपने डीडीओ से अपनी दावा आपत्ति सत्यापन करा कर साक्ष्य के साथ उपस्थित होंगे।
दावा आपत्ति कोषांग में तीन सदस्यीय टीम
विभाग द्वारा पीटीआर में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन के लिए दावा आपत्ति कोषांग गठित किया गया है। कोषांग के सदस्यों को अलग - अलग दायित्व दिया गया है। शिक्षक युक्तिकरण कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार जेम्स हांसदा तकनीकी सहायक डीआरडीए को गोड्डा, पथरगामा व बसंतराय प्रखंड, प्रेमलाल टुडू तकनीकी सहायक महागामा,मेहरमा व ठाकुरगंगटी प्रखंड व मो. सरवर आलम लिपिक डीएसई कार्यालय को बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी एवं पोड़ैयाहाट प्रखंड से संबंधित मामलों को देखने को कहा गया है। -------------------

- सरकारी शिक्षकों व पारा शिक्षकों का नया पीटीआर जारी कर दिया गया है। शिक्षक पीटीआर का अवलोकन कर लें। अगर कोई शिकायत उन्हें हैं तो अपना दावा आपत्ति दर्ज करें। दावा आपत्ति पांच अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं।
- जितेंद्र कुमार, डीएसई, गोड्डा।
------------------------
पीटीआर पर किसी भी शिकायत के लिए दावा आपत्ति कोषांग का गठन किया गया है। कोषांग के सदस्यों को अलग - अलग प्रखंड दिया गया है। शिक्षक अपनी - अपनी शिकायतों का सत्यापन करा साक्ष्य के साथ कोषांग के समक्ष प्रस्तुत हों।

- अरुण एक्का, शिक्षक युक्तिकरण कोषांग, गोड्डा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();