About Us

Sponsor

फर्जी प्रमाणपत्र वाले पारा शिक्षकों पर दर्ज कराएं प्राथमिकी

साहिबगंज : शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच के बाद जिले के फर्जी पाए गए पारा शिक्षकों पर चौबीस घंटे के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश डीएसई जयगो¨वद ¨सह ने सभी प्रखंड के बीईईओ को दिया है।
दरअसल जिले में कार्यरत पारा शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच के बाद हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग इलाहाबाद संस्थान से निर्गत प्रमाणपत्रों को फर्जी मानते हुए डीएसई ने 50 पारा शिक्षकों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश कुछ समय पहले बीईईओ को दिया था। इसमें से ज्यादातर मामला बरहेट व बोरियो का पाया गया है। डीएसई के आदेश के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नही करायी गई थी।
इधर इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत की गई है। वहां से डीएसई से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं पारा शिक्षक संघ ने भी पारा शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फिर से जांच कराने की मांग की थी, लेकिन मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद तक पहुंचने के बाद डीएसई ने चिह्नित पारा शिक्षकों के खिलाफ चौबीस घंटे के भीतर मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();