About Us

Sponsor

नए साल में 50 हजार पदों पर बहाली

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 'सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना' के शुभारंभ मौके पर कहा है नववर्ष दक्षता, रोजगार और नौकरियों का साल होगा। नए साल में 50 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें 18 हजार हाई स्कूल शिक्षक तथा 2,200 वनरक्षी की नियुक्ति भी शामिल है।
सरकार ने गरीबी और पलायन का कलंक खत्म करने का संकल्प लिया है। इसके लिए युवाओं को जॉब क्रिएटर बनाया जाएगा। अब कोई युवा पांच-सात हजार रुपये के लिए दिल्ली हरियाणा, पंजाब पलायन नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री ने योजना के तहत उत्कृष्ट प्रशिक्षण देनेवाले ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडरों को सिंगापुर घुमाने तथा प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट रोजगार प्राप्त करनेवाले युवाओं को दो-दो लाख रुपये पुरस्कार के रूप में देने की भी घोषणा की। वहीं, सूचना भवन में सीधी बात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को 49,000 से अधिक अधियाचना भेज दी गई है। शिक्षकों की बहाली का काम शुरू हो चुका है। 2017 में मैन पावर की कमी से निजात मिल जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();