इन शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र पाए गए फर्जी , अब तक 140 के प्रमाण पत्र साबित हो चुके हैं जाली - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 28 December 2016

इन शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र पाए गए फर्जी , अब तक 140 के प्रमाण पत्र साबित हो चुके हैं जाली

शोभाकुमारी (759), प्रियंका कुमारी (2231), रमेश कुमार (1301), केशव कुमार झा (2623), प्रियेश कुमार (2062), सिंपी कुमार (1360), कृष्णा रंजन पांडेय (2269), रवि कुमार (2338), सुरेश यादव (265), दशरथ प्रसाद यादव (708), अमित कुमार यादव (675), सोनी कुमारी (1723), शिव शंकर प्रसाद (194), ममता शांडिल्य
(1478), रणधीर कुमार (2379), प्रियंका कुमारी (1319), शिल्पी कुमारी (750), रिंकू कुमारी (434), निरंजन कुमार (2636), सुनिल कुमार (2179), बिंदू कुमारी (2457), रामाशीष कुमार (2151), रुक्मिणी कुमारी (2737), आशा सिन्हा (1589), मनीष कुमार गुप्ता (730), मिथिलेश कुमार शर्मा (129), मनोज कुमार (527), डेजी कुमारी (2196), अनुराग कुमार (684), अर्चना कुमारी (2604), विशाल कुमार (2442), कुमार अभय (2307), अमल कुमार (41), रजनीश कुमार सिंह (2682), अशोक कुमार शर्मा (7699), मनोज यादव (4752), सीमा कुमारी (2674), सुजाता कुमारी (876), राजेश कुमार पांडेय (2098), सुनिल कुमार सिंह (1402), पूनम कुमारी (1567), साजिद मंसूर (2133), दीपेश कुमार रौशन (2216), राजीव रंजन कुमार (714), पंकज कुमार (2177), संजू कुमारी (1729), शैलेंद्र कुमार (2392), तिलेश्वर तिवारी (8048), दीपक कुमार पांडेय (2236), ममता कुमारी (2512), मंगल मूर्ति (2648), अंजना शाही (2704), जय किशोर प्रसाद (757), लालू प्रसाद यादव (780), अरूण कुमार सिंह (1654), प्रिया कुमारी (1507), तबरेज आलम (2116), माला कुमारी (2194), पिन्टू कुमार (2068), कन्हैया पांडेय (2032), कुमार विक्रम अमरेंद्र (2504), अविनाश कुमार (29), अखिलेश कुमार सिंह (1590), मिथिलेश कुमार (2285), अनुरोध कुमार (298), राजीव रंजन (2015), अचल पाल सिंह (1359), उषा पासवान (1178), रामदेव प्रसाद यादव (4478), अजय कुमार (1671), मो मंजर आलम (2408), उमेश कुमार यादव (2040), रंजना कुमारी (1960), मुन्नी कुमारी (2624), कुमारी नीलम सिन्हा (2751), सुनिल कुमार अलिवेला (776), राजेश कुमार (2681), परमानंद पांडेय (912), रानी कुमारी (1431), त्रिपुरारी प्रसाद (1983), राजेंद्र प्रसाद साहू (1162), मनोज कुमार (2687), राहुल कुमार (1342), ब्रजेंद्र कुमार (2030), अशोक कुमार यादव (2226), रेणु कुमारी (2327), शंभू शरण मिश्रा (6359), कौशलेंद्र कुमार (1620), मनोज कुमार (1379), दिलीप कुमार (645), सुबोध कुमार (263), अजित कुमार चौधरी (538), संदीप चौधरी (9220, अरुण कुमार (8454), कमलेश कुमार (1341), चंचला कुमारी (2742), सुभाष देव (907), अमोल शंकर (1843), रंजन कुमार (1374), अनिल कुमार पांडेय (2191), संजय कुमार यादव (2702), सुजीत कुमार पांडेय (2300), सुनीता कुमारी (1913), राजेश कुमार (851), गोवर्धन कुमार (1456), शिव शंकर कुमार चौधरी (2507), सोनी कुमारी (2438), संजय दास (1447), नीलम कुमारी (1908), राजा बाबू (2502), संजीत कुमार (1464), शांति पांडेय (42), विकास कुमार (1326), सरिता कुमारी (1286), कुंदन कांत (917), राजकिशोर कुमार (2554), विपिन शर्मा (2131), अबिनाश कुमार राम (2093), आशा कुमारी (2599), चुन्नू कुमार (94), महेश कुमार (2437), पंकज कुमार (607), नागेश्वर प्रसाद यादव (174), नरेश कुमार (2417), दिव्या भारती (87), दीपक कुमार (2230), रामा कृष्णा विनायक (368), मेनका कुमारी (2220), रजनीश भारती (83), अमरेंद्र कुमार (1508), अरुण कुमार पासवान (1346) और उमेश कुमार (12084)।

अब तक 140 के प्रमाण पत्र साबित हो चुके हैं जाली

डीएसईकार्यालय की ओर से अब तक 23 नवनियुक्त शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। जांच में इन सभी के प्रमाण पत्र गलत पाए गए थे। मंगलवार को जैक ने जिन 135 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को फर्जी करार दिया, उनमें बर्खास्त किए जा चुके 18 शिक्षक भी शामिल हैं। यानी अन्य पांच बर्खास्त शिक्षकों को मिलाकर अब तक कुल 140 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी साबित हो चुके हैं। गौरतलब है कि संदेह के दायरे में आए 135 शिक्षकों में से किसी को वेतन नहीं दिया गया है। डीएसई कार्यालय के मुताबिक, इनमें से किसी ने पिछले छह माह में वेतन मांगा भी नहीं है।

बिहारबाेर्ड से जारी हुए 50 से अधिक प्रमाण पत्रों पर भी संदेह

बिहारबोर्ड से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा पास करने का दावा करने वाले 50 से अधिक शिक्षकों के प्रमाण पत्रों पर भी डीएसई कार्यालय को संदेह है। ये प्रमाण पत्र ऑनलाइन नहीं पाए गए। बोर्ड ने शिक्षकों की ओर से प्रस्तुत प्रमाण पत्रों को जांच के लिए टीआर सेक्शन में भेज दिया है। वहां से अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी गई है।

^फर्जी टेट प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों काे बर्खास्त करने का प्रस्ताव जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में रखा जाएगा। अंतिम निर्णय डीसी को लेना है। शिक्षकों पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।’’ बिनीतकुमार, डीएसई, धनबाद

{134 शिक्षक इनमें से कक्षा एक से पांच तक के लिए किए गए हैं बहाल

{ 01 शिक्षक को कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए किया गया था नियुक्त 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved