जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद थाना के ठीक बगल में स्थित बिजली कॉलोनी
के युवकों ने बुधवार को पांडरपाला के प्राइवेट शिक्षक अनूप कुमार को पकड़
कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों ने आरोप लगाया है कि अनूप ने नौकरी
दिलाने के नाम पर तीन युवकों से हजारों रुपये की ठगी की है।
जबकि अन्य चार युवकों से वह बुधवार को 80 हजार रुपये लेने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बलियापुर के गौरव कुमार, पांडरपाला के गोपी दास और राहुल मिश्रा ने बताया कि अनूप कुमार उन लोगों को जानता था। क्योंकि वह पांडरपाला में राज कोचिंग के नाम पर सेंटर चलाता है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने इन युवकों को फांसा, बताया कि उसका एक रिश्तेदार एमपीएल में बड़ा अधिकारी है। वह चाहेगा तो नौकरी लगा देगा। चूंकि अनूप शिक्षक था तो इन युवकों ने उस पर विश्वास कर लिया और उसे पेशगी के तौर पर छह-छह हजार रुपये दे दिए। इधर इसी तरह अनूप ने बिजली कालोनी निवासी मनोज कुमार ठाकुर, विकास सिंह, मो. तोहिद और दिलीप कुमार को भी नौकरी लगाने का वादा किया और सभी से बीस-बीस हजार रुपये की मांग कर रखी थी। इन युवकों ने बुधवार को रुपये देने की बात कही थी। बिजली कालोनी के युवकों के साथ राहुल की दोस्ती थी। बातों ही बातों में दोस्तों के बीच शिक्षक अनूप को लेकर चर्चा हुई। संदेह होने पर राहुल और उसके दोस्तों ने पांडरपाला जाकर अनूप के बारे में पता किया। जानकारी मिली कि वह कई लोगों को ठग चुका है। इसके बाद दोनों ग्रुप के लड़कों ने उसे पकड़ने की योजना बनाई और रकम लेने के बहाने बिजली कालोनी बुला लिया। अनूप के बिजली कालोनी आने के बाद युवकों ने उसे दबोच लिया और रकम की मांग करते हुए उसे अपने घर वालों को फोन करने को कहा। लेकिन उसने किसी को फोन नहीं किया, तब उसे धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जबकि अन्य चार युवकों से वह बुधवार को 80 हजार रुपये लेने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बलियापुर के गौरव कुमार, पांडरपाला के गोपी दास और राहुल मिश्रा ने बताया कि अनूप कुमार उन लोगों को जानता था। क्योंकि वह पांडरपाला में राज कोचिंग के नाम पर सेंटर चलाता है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने इन युवकों को फांसा, बताया कि उसका एक रिश्तेदार एमपीएल में बड़ा अधिकारी है। वह चाहेगा तो नौकरी लगा देगा। चूंकि अनूप शिक्षक था तो इन युवकों ने उस पर विश्वास कर लिया और उसे पेशगी के तौर पर छह-छह हजार रुपये दे दिए। इधर इसी तरह अनूप ने बिजली कालोनी निवासी मनोज कुमार ठाकुर, विकास सिंह, मो. तोहिद और दिलीप कुमार को भी नौकरी लगाने का वादा किया और सभी से बीस-बीस हजार रुपये की मांग कर रखी थी। इन युवकों ने बुधवार को रुपये देने की बात कही थी। बिजली कालोनी के युवकों के साथ राहुल की दोस्ती थी। बातों ही बातों में दोस्तों के बीच शिक्षक अनूप को लेकर चर्चा हुई। संदेह होने पर राहुल और उसके दोस्तों ने पांडरपाला जाकर अनूप के बारे में पता किया। जानकारी मिली कि वह कई लोगों को ठग चुका है। इसके बाद दोनों ग्रुप के लड़कों ने उसे पकड़ने की योजना बनाई और रकम लेने के बहाने बिजली कालोनी बुला लिया। अनूप के बिजली कालोनी आने के बाद युवकों ने उसे दबोच लिया और रकम की मांग करते हुए उसे अपने घर वालों को फोन करने को कहा। लेकिन उसने किसी को फोन नहीं किया, तब उसे धनबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment