सिमडेगा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला अंतर्गत सभी
पारा शिक्षकों द्वारा सोमवार को घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। इस दौरान पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विधायक विमला प्रधान के
आवास का घेराव किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारस नायक ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी अनुबंध कर्मी व पारा शिक्षकों का समायोजन किया जाना चाहिए। साथ ही समान कार्य के बदले समान वेतन देने की मांग की है। इसके अलावा सन्नीदयाल शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों को प्रलोभन देकर छलने का कार्य किया है। पारा शिक्षकों के मांगों का समर्थन करते हुए मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की बात कही। 20 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में सभी से उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर चरण ¨सह, श्रीकांत श्रीवास्तव, फिरनाथ बड़ाईक, मुकुंद नायक, भरत शुक्ला, गोकुल बड़ाईक, विजय केरकेट्टा, स्नेहलता, पुपेन, प्रफुल्लित, जीरेन, पुष्पा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारस नायक ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी अनुबंध कर्मी व पारा शिक्षकों का समायोजन किया जाना चाहिए। साथ ही समान कार्य के बदले समान वेतन देने की मांग की है। इसके अलावा सन्नीदयाल शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों को प्रलोभन देकर छलने का कार्य किया है। पारा शिक्षकों के मांगों का समर्थन करते हुए मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की बात कही। 20 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में सभी से उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर चरण ¨सह, श्रीकांत श्रीवास्तव, फिरनाथ बड़ाईक, मुकुंद नायक, भरत शुक्ला, गोकुल बड़ाईक, विजय केरकेट्टा, स्नेहलता, पुपेन, प्रफुल्लित, जीरेन, पुष्पा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment