चिनियां : प्रखंड में पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से दर्जनों
विद्यालय में ताले लटक रहे हैं। विभाग ने प्रखंड के 37 विद्यालयों में से
25 विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियुक्त की गई है। परंतु आधा
दर्जन से ज्यादा स्कूलों में प्रतिनियुक्त शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं।
जिन शिक्षक व शिक्षिका की प्रतिनियुक्त की गई है। उनमें चिनियां के नवप्रावि भूइयां टोली, नवप्रावि मलबहरी, मवि तुरीमुंडा, नवप्रावि रानीचेरी अकेलवा आदि शामिल है । जिस स्कूल में शिक्षक को प्रतिनियुक्त नहीं की गई है । उनमें नवप्रावि फूलहरा, नवप्रावि सरकी, नवप्रावि बघमरी, नवप्रावि पालामाटी आदि का नाम शामिल है । वहीं कस्तुरबा विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं व कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पठन-पाठन ठप है। हालांकि कस्तूरबा विद्यालय में दो शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्त की गई हैं। जिसमें अनु कुमारी तथा स्मिता कुमारी का नाम शामिल है।
जिन शिक्षक व शिक्षिका की प्रतिनियुक्त की गई है। उनमें चिनियां के नवप्रावि भूइयां टोली, नवप्रावि मलबहरी, मवि तुरीमुंडा, नवप्रावि रानीचेरी अकेलवा आदि शामिल है । जिस स्कूल में शिक्षक को प्रतिनियुक्त नहीं की गई है । उनमें नवप्रावि फूलहरा, नवप्रावि सरकी, नवप्रावि बघमरी, नवप्रावि पालामाटी आदि का नाम शामिल है । वहीं कस्तुरबा विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं व कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पठन-पाठन ठप है। हालांकि कस्तूरबा विद्यालय में दो शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्त की गई हैं। जिसमें अनु कुमारी तथा स्मिता कुमारी का नाम शामिल है।
No comments:
Post a Comment