धनबाद: हड़ताली शिक्षक व कर्मी हड़ताल से वापस लौटें, अन्यथा उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. संविदा समाप्त करने का निर्णय लिया जायेगा. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पठन-पाठन समेत तमाम तरह के उपाय कर लिये गये हैं एवं शेष किये जा रहे हैं.
उक्त बातें डीडीसी गणेश कुमार ने कही. वह सोमवार शाम को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी हड़तालियों को काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया गया है. इस निर्धारित अल्टीमेटम के अंदर कोई हड़ताली अगर वार्ता करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. प्रेस वार्ता में डीइओ डॉ माधुरी कुमारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, शिक्षक हरेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद थे.
गैर हड़तालियों को 10 प्रतिशत अधिक मानदेय : हड़ताल पर नहीं गये (गैर हड़तालियों) पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं, बीआरपी-सीआरपी, परियोजना कर्मी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का दस प्रतिशत मानदेय बढ़ा कर भुगतान होगा. हड़ताल से लौट चुके शिक्षक व कर्मियों को भी 10 % मानदेय बढ़ा कर भुगतान होगा.
अब तक पांच छात्राएं लौटीं : जिले में छह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित हैं और यहां दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद से छात्राएं वापस स्कूल नहीं लौटी हैं. डीइओ डॉ कुमारी ने बताया कि सोमवार को केजीबीवि बलियापुर में पांच छात्राएं स्कूल पहुंची हैं. डीडीसी ने बताया कि बीइइओ को निर्देश दिया गया है कि मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व संबंधित छात्राओं के अभिभावकों से छात्राओं को स्कूल बुलाने के लिए संपर्क करें. बतायें कि स्वास्थ्य के लिए मेडिकल टीम, खाना पकाने के लिए ठेकेदार, पठन-पाठन के लिए शिक्षिकाएं आदि का प्रतिनियोजन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया गया है. सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है.
हड़ताल में 2499 लोग : डीडीसी ने बताया कि सभी हड़तालियों को मिला कर 2499 शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी हड़ताल पर हैं. 2925 पारा शिक्षकों में 2273 हड़ताल पर एवं 672 हड़ताल से बाहर हैं. कस्तूरबा विद्यालयों की 19 शिक्षिकाएं व 17 कर्मी हड़ताल पर हैं. 156 बीआरपी व सीआरपी और 34 परियोजना कर्मी हड़ताल पर हैं. कस्तूरबा विद्यालयों में 75 शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्त हैं, जिन्हें वहां पूरे 24 घंटे रहना है.
नहीं उठाया फोन : डीइओ डॉ कुमारी ने बताया कि सोमवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की वार्डेन से संपर्क करने का प्रयास किया गया था, जिसमें झरिया की रीता कुमारी व टुंडी की मनोरमा ने फोन नहीं उठाया था. शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मियों को सोमवार दिन के 12 बजे तक हड़ताल से वापस लौटने का निर्देश दिया गया है. अन्य उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर उनकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
उक्त बातें डीडीसी गणेश कुमार ने कही. वह सोमवार शाम को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी हड़तालियों को काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया गया है. इस निर्धारित अल्टीमेटम के अंदर कोई हड़ताली अगर वार्ता करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. प्रेस वार्ता में डीइओ डॉ माधुरी कुमारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, शिक्षक हरेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद थे.
गैर हड़तालियों को 10 प्रतिशत अधिक मानदेय : हड़ताल पर नहीं गये (गैर हड़तालियों) पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं, बीआरपी-सीआरपी, परियोजना कर्मी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का दस प्रतिशत मानदेय बढ़ा कर भुगतान होगा. हड़ताल से लौट चुके शिक्षक व कर्मियों को भी 10 % मानदेय बढ़ा कर भुगतान होगा.
अब तक पांच छात्राएं लौटीं : जिले में छह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित हैं और यहां दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद से छात्राएं वापस स्कूल नहीं लौटी हैं. डीइओ डॉ कुमारी ने बताया कि सोमवार को केजीबीवि बलियापुर में पांच छात्राएं स्कूल पहुंची हैं. डीडीसी ने बताया कि बीइइओ को निर्देश दिया गया है कि मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व संबंधित छात्राओं के अभिभावकों से छात्राओं को स्कूल बुलाने के लिए संपर्क करें. बतायें कि स्वास्थ्य के लिए मेडिकल टीम, खाना पकाने के लिए ठेकेदार, पठन-पाठन के लिए शिक्षिकाएं आदि का प्रतिनियोजन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया गया है. सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है.
हड़ताल में 2499 लोग : डीडीसी ने बताया कि सभी हड़तालियों को मिला कर 2499 शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी हड़ताल पर हैं. 2925 पारा शिक्षकों में 2273 हड़ताल पर एवं 672 हड़ताल से बाहर हैं. कस्तूरबा विद्यालयों की 19 शिक्षिकाएं व 17 कर्मी हड़ताल पर हैं. 156 बीआरपी व सीआरपी और 34 परियोजना कर्मी हड़ताल पर हैं. कस्तूरबा विद्यालयों में 75 शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्त हैं, जिन्हें वहां पूरे 24 घंटे रहना है.
नहीं उठाया फोन : डीइओ डॉ कुमारी ने बताया कि सोमवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की वार्डेन से संपर्क करने का प्रयास किया गया था, जिसमें झरिया की रीता कुमारी व टुंडी की मनोरमा ने फोन नहीं उठाया था. शिक्षिकाओं व शिक्षकेतर कर्मियों को सोमवार दिन के 12 बजे तक हड़ताल से वापस लौटने का निर्देश दिया गया है. अन्य उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक कर उनकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
No comments:
Post a Comment