जिले के परियोजना सहित सभी हाई स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े कुल 404
पदों पर जल्द ही बहाली की प्रकिया शुरू होने की संभावना है। बहाली को लेकर
राज्य स्तर पर मुख्यालय की ओर से जिले से शिक्षकों के खाली पड़े पदों के
संबंध में मांगी गई रिपोर्ट के आलोक में डीईओ कार्यालय ने रोस्टर के साथ
विषयवार खाली पड़े पदों की सूची भेज दी है।
डीईओ पीपी झा ने बताया कि कुल खाली पड़े पदों में 35 पद बैकलाॅक के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इसके अलावा शेष 369 पदों में 75 प्रतिशत यानि 277 पदों पर शिक्षकों की सीधी बहाली कर्मचारी चयन आयोग के मार्फत लिखित परिक्षा उम्मीदवारों में मेधा सूची के आधार पर की जाएगी। वहीं शेष 92 पदों पर शिक्षकों की बहाली प्राथमिक शिक्षकों के समिति परीक्षा के लिए आरक्षित की गई है। इसमें प्राथमिक स्कूलों में दस साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षक भाग लेंगे। वहीं सफल होने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग मध्य विद्यालयों में की जाएगी। शिक्षकों की बहाली कुल 15 विषयों में की जानी है। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणीत, साइंस के अलावा अन्य विषय शामिल हैं। हाई स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए निर्धारित कुल 277 पदों में सामन्य के लिए 141, एससी के 45, एसटी के लिए 27 के अलावा अति पिछड़ा के लिए 41 सहित ओबीसी के लिए 28 सीट शामिल है।
डीईओ पीपी झा ने बताया कि कुल खाली पड़े पदों में 35 पद बैकलाॅक के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इसके अलावा शेष 369 पदों में 75 प्रतिशत यानि 277 पदों पर शिक्षकों की सीधी बहाली कर्मचारी चयन आयोग के मार्फत लिखित परिक्षा उम्मीदवारों में मेधा सूची के आधार पर की जाएगी। वहीं शेष 92 पदों पर शिक्षकों की बहाली प्राथमिक शिक्षकों के समिति परीक्षा के लिए आरक्षित की गई है। इसमें प्राथमिक स्कूलों में दस साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षक भाग लेंगे। वहीं सफल होने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग मध्य विद्यालयों में की जाएगी। शिक्षकों की बहाली कुल 15 विषयों में की जानी है। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणीत, साइंस के अलावा अन्य विषय शामिल हैं। हाई स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए निर्धारित कुल 277 पदों में सामन्य के लिए 141, एससी के 45, एसटी के लिए 27 के अलावा अति पिछड़ा के लिए 41 सहित ओबीसी के लिए 28 सीट शामिल है।
No comments:
Post a Comment