धनबाद : काफी अरसे बाद प्लस टू हाई स्कूलों में शिक्षकों का टोटा खत्म
होने वाला है। जिले के 18 प्लस टू उच्च विद्यालयों को विभिन्न विषयों के 60
शिक्षक मिले हैं। हालांकि स्कूलों में निर्धारित पद की तुलना में यह
संख्या कम है, फिर भी शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है।
इन शिक्षकों के बहाल से होने से यहां अध्ययनरत सात हजार छात्रों की पढ़ाई अब बाधित नहीं होगी। सभी नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित प्लस टू शिक्षकों को 15 दिसंबर तक योगदान देना होगा। मंगलवार को दोनों सांसद, सभी विधायकों और उपायुक्त की मौजूदगी में नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्तिपत्र का वितरण किया जाएगा। यह समारोह सुबह 11 बजे डीआरडीए सभागार में होगा। शिक्षकों के योगदान के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है। नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल का आवंटन जिला शिक्षा स्थापना समिति करेगी। जब तक समिति से अनुमोदन नहीं हो जाता, तब तक विभाग को स्कूलों में प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके बाद मूल विद्यालय में योगदान करना होगा। 15 को योगदान तिथि से तीन दिन तक ही कार्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों को रखना है।
-------------------
किन विषयों में कितने मिले शिक्षक
विषय शिक्षकों की संख्या
वाणिज्य 10
जीवविज्ञान 06
रसायन विज्ञान 05
अर्थशास्त्र 06
भूगोल 04
संस्कृत 03
अंग्रेजी 08
¨हदी 04
इतिहास 06
गणित 03
भौतिक विज्ञान 05
कुल 60
---------------------
योगदान को लेकर निर्देश
- सभी 60 नवनियुक्त प्लस टू शिक्षकों को 15 तक देना है योगदान।
- समय पर योगदान न देने पर विशेष परिस्थिति में ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अनुमति पर योगदान की स्वीकृति।
- योगदान के समय सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का मूल प्रति से मिलान किया जाएगा।
- जिस वर्ष बीएड सर्टिफिकेट मिला, उस वर्ष संबंधित संस्थान एनसीटीई से मान्यता प्राप्त था या नहीं, इस बात का शपथपत्र देना होगा।
- सिविल सर्जन से निर्गत मेडिकल सर्टिफिकेट।
- किसी भी थाने में फौजदारी या अन्य मुकदमा दर्ज न हो।
- अविवाहित हैं तो इस आशय का शपथपत्र देंगे कि दहेज न लें न देंगे।
- आरक्षित पद पर योगदान करने वाले को झारखंड आवासीय प्रमाणपत्र तथा जाति प्रमाणपत्र एसडीओ द्वारा निर्गत होना चाहिए।
इन शिक्षकों के बहाल से होने से यहां अध्ययनरत सात हजार छात्रों की पढ़ाई अब बाधित नहीं होगी। सभी नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित प्लस टू शिक्षकों को 15 दिसंबर तक योगदान देना होगा। मंगलवार को दोनों सांसद, सभी विधायकों और उपायुक्त की मौजूदगी में नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्तिपत्र का वितरण किया जाएगा। यह समारोह सुबह 11 बजे डीआरडीए सभागार में होगा। शिक्षकों के योगदान के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया गया है। नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल का आवंटन जिला शिक्षा स्थापना समिति करेगी। जब तक समिति से अनुमोदन नहीं हो जाता, तब तक विभाग को स्कूलों में प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके बाद मूल विद्यालय में योगदान करना होगा। 15 को योगदान तिथि से तीन दिन तक ही कार्यालय में नवनियुक्त शिक्षकों को रखना है।
-------------------
किन विषयों में कितने मिले शिक्षक
विषय शिक्षकों की संख्या
वाणिज्य 10
जीवविज्ञान 06
रसायन विज्ञान 05
अर्थशास्त्र 06
भूगोल 04
संस्कृत 03
अंग्रेजी 08
¨हदी 04
इतिहास 06
गणित 03
भौतिक विज्ञान 05
कुल 60
---------------------
योगदान को लेकर निर्देश
- सभी 60 नवनियुक्त प्लस टू शिक्षकों को 15 तक देना है योगदान।
- समय पर योगदान न देने पर विशेष परिस्थिति में ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अनुमति पर योगदान की स्वीकृति।
- योगदान के समय सभी शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का मूल प्रति से मिलान किया जाएगा।
- जिस वर्ष बीएड सर्टिफिकेट मिला, उस वर्ष संबंधित संस्थान एनसीटीई से मान्यता प्राप्त था या नहीं, इस बात का शपथपत्र देना होगा।
- सिविल सर्जन से निर्गत मेडिकल सर्टिफिकेट।
- किसी भी थाने में फौजदारी या अन्य मुकदमा दर्ज न हो।
- अविवाहित हैं तो इस आशय का शपथपत्र देंगे कि दहेज न लें न देंगे।
- आरक्षित पद पर योगदान करने वाले को झारखंड आवासीय प्रमाणपत्र तथा जाति प्रमाणपत्र एसडीओ द्वारा निर्गत होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment