ऊपरघाट : झारखंड राज्य एकीकृत पारा
शिक्षक संघर्ष मोर्चा नावाडीह प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को प्रखंड
अध्यक्ष हरि तुरी की अध्यक्षता नावाडीह के कैलाश स्मारक उवि हरलाडीह में
हुई. संचालन विजय कुमार महतो ने किया. बैठक में 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय
में आहूत पारा शिक्षकों की जनाक्रोश रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया
गया.
कहा गया कि रैली में पारा शिक्षक पूरे
परिवार के साथ शामिल होंगे. बैठक में कंजकिरो मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन
ने कहा कि कि पारा शिक्षकों की मांगें जायज है. सरकार को इनकी मांगों को
विचार करते हुए पारा शिक्षकों को स्थायी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पारा
शिक्षकों की मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो पंचायत के किसी भी
विद्यालय में नये शिक्षकों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
काछो मुखिया कमरूल अंसारी ने कहा कि
सरकार पारा शिक्षकों के प्रति गंभीर नहीं है, यदि सरकार गंभीर रहती तो
नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करती. सरकार को अविलंब पारा
शिक्षकों के मामले को लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाकर निदान करना चाहिए. बैठक
में मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, नारायणपुर के मुखिया भेखलाल महतो, काछो के
मुखिया कमरुल अंसारी, बरई के मुखिया प्रतिनिधि बली रजक, पोखरिया के मुखिया
प्रतिनिधि घनश्याम गंझू, पलामू के पूर्व मुखिया बसंत राय, झामुमो नेता बृज
लाल हांसदा, संघ के जिला उपाध्यक्ष नारायण महतो, प्रखंड सचिव सुरेश शर्मा,
ठाकुर महतो, विनोद कुमार, सरजू पांडेय, खुबलाल महतो, हेमलाल महतो, शमशुल
अंसारी, महेंद्र सिंह, उमेश कुमार महतो, कुलदीप कुमार, ठाकुर महतो,
राजेंद्र महतो, राजेश कुमार, कोकिल चौधरी, कृष्णा प्रसाद, सुभद्रा कुमारी,
सीता देवी, केदार महतो, असलम अंसारी, बासुदेव गंझू, दिनेश साव, लोक नारायण
प्रेमी, भागीरथ महतो सहित सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment