About Us

Sponsor

एकीकृत पारा शिक्षक संघ सीएम आवास पर देगा धरना

जमुआ प्रखंड के कई पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रांची जाएंगे। इसकी तैयारी जोरों पर है। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी हर संकुल का दौरा कर रहे हैं ताकि इस बार जमुआ प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक रांची कुच करेंगे।
रविवार को जमुआ में एकीकृत पारा शिक्षक संघ मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा एवं शिव शंकर यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश के पारा शिक्षक पांच प्रमंडलों से बीते 17 अप्रैल से पद यात्रा शुरू कर मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए कड़ाके की धूप में निकल चुके हैं। आगामी 23 अप्रैल से मुख्यमंत्री के आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन जायज मांगों के लिए धरना कार्यक्रम शुरू होगा। जमुआ प्रखंड के शेष सभी पारा शिक्षक 25 अप्रैल को उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार गोपनीय तरीके से विद्यालयों को मर्ज कर रही है। शिक्षा अधिकार अधिनियम में उल्लेखित 1 किलोमीटर के दायरे में विद्यालय की व्यवस्था कर गरीबों के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराई जानी थी जिसका खुलम-खुला उल्लंघन किया जा रहा है। जिससे पारा शिक्षक, रसोईया लोगों को हटाने की साजिश की जा रही है।

पारा शिक्षक समय पर इसका माकूल जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि इस बार संगठन आरपार की लड़ाई लड़ेगी। चाहे इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि जमुआ प्रखंड में विगत 4 महीने होने को है और मानदेय का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार समय रहते पारा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण तथा समान काम के लिए समान वेतन समेत विभिन्न मांगों पर विचार नहीं करती है तो इसका खामियाजा आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();