About Us

Sponsor

झारखंड : तीन व चार मई को इंटर कॉलेज व हाइस्कूल के शिक्षक करेंगे हड़ताल, जानें क्‍या है इनकी मांगे

रांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. मोर्चा की रविवार को हुई बैठक में आंदोलन की घोषणा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर अनुदान नियमावली के अनुरूप अनुदान नहीं दिया गया, तो स्कूल-कॉलेज अनुदान नहीं लेंगे. जांच के नाम पर पर अगर स्कूल-कॉलेजों को परेशान करना बंद नहीं किया गया, तो प्रबंधन सभी स्कूल-कॉलेजों में ताला बंद कर चाबी अपने-अपने क्षेत्र के सांसद व विधायक को सौंप देंगे. 
 
बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी. 25 अप्रैल को माेर्चा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे. 27 अप्रैल को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. तीन व चार मई को स्कूल-कॉलेजों में हड़ताल रहेगी. 
 

15 मई तक अनुदान राशि वितरण नहीं होने पर मोर्चा शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा व काला झंडा दिखायेगा. इसके बाद शिक्षक प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को मांग से संबंधित 20 हजार पोस्टकार्ड भेजेंगे. बैठक में रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद सिंह, विजय झा, चंद्रेश्वर पाठक, राम प्रवेश सिंह, शैलेश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();