About Us

Sponsor

आज सीएम आवास का घेराव करेंगे पारा शिक्षक

झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसके लिए राज्य भर के पारा शिक्षक रविवार रात तक रांची पहुंच गए। इसको लेकर शिक्षा मंत्री नीरा यादव के विधानसभा क्षेत्र कोडरमा से पदयात्रा निकाली गई थी, जो रविवार को रामगढ़ पहुंची।
फिर चाय बगान में पहुंचते ही धनबाद जिले के पारा शिक्षकों ने मोर्चा को संभाला। रविवार की देर रात रांची के बूटी मोड़ में एक विद्यालय पारा शिक्षकों ने विश्राम किया। जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह और जिला सचिव शेख सिद्दीक ने बताया कि इस बार आश्वासन से आंदोलन स्थगित नहीं होगा। 15 वर्षों से हर बार के आंदोलन में सरकार सकारात्मक विचार के नाम पर हमें बहलाते आई है। अब हम अपने भविष्य से खेलने नहीं देंगे। पदयात्रा में शामिल मौलाना सरफुद्दीन, संजय प्रजापति, प्रसन्न कुमार सिंह, प्रकाश तिवारी, योगेश दत्ता, पतित पावन चौधरी, सुनीता कुमारी, विजय नंदन पांडेय रविवार को बेहोश हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

सरकार ने हमें आंदोलन को लेकर विरोधात्मक कार्रवाई की धमकी दी है। रविवार को छुट्टी के बावजूद विभाग ने सीआरपी के माध्यम से आंदोलन में शामिल पारा शिक्षकों के आंकड़े इकट्ठा किए।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();