मधुपुर (देवघर) : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रदेश कर्मी संघ की
अपील पर छह सूत्री मांगों के समर्थन में रविवार को विद्यालय प्रांगण में
शिक्षिका व कर्मियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की।
प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन, शिक्षिका व कर्मियों का कहना है कि सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों की तरह जब दिन रात काम करते हैं तो उसके अनुरूप वेतन व अन्य सरकारी कर्मियों की तरह सुविधा उन्हें भी मिलना चाहिए। कहा उनकी मांगों पर विचार नही करेगी तो 3 अक्टूबर को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 13 अक्टूबर से पूर्ण रूप से सभी शिक्षिका व कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।
मांगों में मुख्य रूप से वेतन वृद्धि, कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्वीकृत 25-25 पदों पर होने वाली नियुक्ति में पूर्व से कार्यरत शिक्षिका व कर्मी को नियुक्त करने, लेखापाल, रसोइया, चौकीदार को सरकारी नियुक्ति करने, परियोजना कर्मियों को सरकारी कर्मियों के समतुल्य सभी तरह के भत्ते देने, सरकारी कर्मियों की तरह अवकाश निर्धारित करने व भविष्य निधि की कटौती करने, सामूहिक बीमा का लाभ देने की मांग शामिल है। मौके पर वार्डन करुणा राय सहित शिक्षिका व कर्मी उपस्थित थे।
प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन, शिक्षिका व कर्मियों का कहना है कि सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों की तरह जब दिन रात काम करते हैं तो उसके अनुरूप वेतन व अन्य सरकारी कर्मियों की तरह सुविधा उन्हें भी मिलना चाहिए। कहा उनकी मांगों पर विचार नही करेगी तो 3 अक्टूबर को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 13 अक्टूबर से पूर्ण रूप से सभी शिक्षिका व कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।
मांगों में मुख्य रूप से वेतन वृद्धि, कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्वीकृत 25-25 पदों पर होने वाली नियुक्ति में पूर्व से कार्यरत शिक्षिका व कर्मी को नियुक्त करने, लेखापाल, रसोइया, चौकीदार को सरकारी नियुक्ति करने, परियोजना कर्मियों को सरकारी कर्मियों के समतुल्य सभी तरह के भत्ते देने, सरकारी कर्मियों की तरह अवकाश निर्धारित करने व भविष्य निधि की कटौती करने, सामूहिक बीमा का लाभ देने की मांग शामिल है। मौके पर वार्डन करुणा राय सहित शिक्षिका व कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment