About Us

Sponsor

बिहार, यूपी की तर्ज पर हो पारा शिक्षकों का समायोजन

चक्रधरपुर  : विभिन्न मांगों के समर्थन में पारा शिक्षकों ने रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा के आवास परिसर में धरना दिया. करीब एक घंटे के धरने के बाद सांसद श्री गिलुवा पारा शिक्षकों के समक्ष आकर उनकी समस्याओं को जाना. पारा शिक्षकों ने बिहार, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर समायोजन करने की मांग की.

शिक्षकों ने कहा कि वे समायोजन की मांग को लेकर 21 सितंबर से सभी हड़ताल पर हैं. इससे स्कूलों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. सांसद ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के पक्ष चिंतन कर रही है. शीघ्र ही सकारात्मक पहल की जायेगी. वे मुख्यमंत्री से मिल कर इस विषय पर गंभीरतापूर्वक वार्ता करेंगे. संतोष जनक आश्वासन मिलने के बाद पारा शिक्षकों ने धरना समाप्त कर सांसद का जयकारा लगाया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मोहन प्रधान समेत काफी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();