रांची विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड बिजनेस डिपार्टमेंट की ओर से
रविवार को शिक्षक दिवस सह गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया। दीक्षांत मंडप
में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष बीएम साहू और डॉ
एसएनएल दास मौजूद थे।
उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए, साथ ही करियर मंत्र भी दिया। कहा कि सफलता के लिए ईमानदार प्रयास और लगन जरूरी है। उन्होंने समय का सदुपयोग करने और उपलब्ध अवसरों के अनुरूप खुद को तैयार करने की सलाह दी।दिव्यांग छात्रा को सम्मानित कियामौके पर लटमा बस्ती की 14 वर्षीय दिव्यांग छात्रा रजनी महली को डॉ साहू ने सम्मानित किया गया। रजनी मेहनत मजदूरी कर अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए है, साथ ही बस्ती के 40 बच्चों को भी शिक्षा दे रहे हैं। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। नाटक, नृत्य, शायरी और चुटकुलों से राकेश, नीरज, आनंद, रवि, नेहा ने सबका भरपूर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजन में रीतेश, धीरज, निशांत, कुंदन, संजीव, संतोष व अन्य विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर लिया। संचालन आनंद और इंद्राणी ने किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए, साथ ही करियर मंत्र भी दिया। कहा कि सफलता के लिए ईमानदार प्रयास और लगन जरूरी है। उन्होंने समय का सदुपयोग करने और उपलब्ध अवसरों के अनुरूप खुद को तैयार करने की सलाह दी।दिव्यांग छात्रा को सम्मानित कियामौके पर लटमा बस्ती की 14 वर्षीय दिव्यांग छात्रा रजनी महली को डॉ साहू ने सम्मानित किया गया। रजनी मेहनत मजदूरी कर अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए है, साथ ही बस्ती के 40 बच्चों को भी शिक्षा दे रहे हैं। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। नाटक, नृत्य, शायरी और चुटकुलों से राकेश, नीरज, आनंद, रवि, नेहा ने सबका भरपूर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजन में रीतेश, धीरज, निशांत, कुंदन, संजीव, संतोष व अन्य विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर लिया। संचालन आनंद और इंद्राणी ने किया।
No comments:
Post a Comment