मंडरो : झारखंड राज्य पारा शिक्षक संघ एवं सीआरपी व बीआरपी समन्वय समिति
के बैनर तले रविवार को भगैया स्थित कौड़ीखुटौना विद्यालय में बीरेंद्र
ठाकुर की अध्यक्षता में मंडरो प्रखंड के पारा शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें
हड़ताल की संकुलवार समीक्षा की गयी. इस दौरान सरकार पर पारा शिक्षकों व
अनुबंध कर्मियों से छल करने का आरोप लगाया गया.
कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अरुण कुशवाहा, सुशांत मंडल, मो चांद अंसारी, अब्दुल अंसारी, कैय्यूम अंसारी, बेंजामीन सोरेन, गणेश मरांडी, पंकज पोद्दा, श्याम सोरेन, पत्रास मुर्मू, कलीमुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे.
कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अरुण कुशवाहा, सुशांत मंडल, मो चांद अंसारी, अब्दुल अंसारी, कैय्यूम अंसारी, बेंजामीन सोरेन, गणेश मरांडी, पंकज पोद्दा, श्याम सोरेन, पत्रास मुर्मू, कलीमुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment