मुजतबा हैदर रिजवी, जमशेदपुर : प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों की
निडरता कहें या ढिठाई, इन्होंने कक्षा पांच से कक्षा 10 की छात्रवृत्ति और
साइकिल वितरण में डीबीटी के लिए 8367 छात्रों का फर्जी डाटा जिला कल्याण
विभाग को भेज दिया है। इन फर्जी आंकड़ों ने डीबीटी की राह में रोड़े अटका दिए
हैं। इन छात्रों के बैंक एकाउंट, जन्म तिथि और आधार नंबर गलत हैं।
यहां आने वाले आधार नंबर 15 अंकों के हैं जबकि यूआइडी में 12 अंक होते हैं। प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों ने फर्जी और मनगढ़ंत डाटा जिला कल्याण विभाग को भेजा है।
प्रखंडों से आने वाले फर्जी डाटा की शिकायत जिला कल्याण विभाग ने सरकार से कर दी है। शासन ने ऐसा फर्जीवाड़ा करने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। फर्जी डाटा भेजे जाने का खुलासा तब हुआ जब जिला कल्याण विभाग ने इसे वेबसाइट पर डाला। तभी पता चला कि आधार नंबर फर्जी है। यह 15 अंक का नहीं होता। छात्रों की जन्म तिथि भी फर्जी निकली। ऐसे फर्जी डाटा भेजने से उपायुक्त अमित कुमार सख्त नाराज हैं। जिले के सात प्रखंडों गुड़ाबांधा, पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा, घाटशिला, डुमरिया और मुसाबनी के बीडीओ को शो-कॉज किया गया है। इन प्रखंडों से सही डाटा मंगाने की जिम्मेदारी उपायुक्त ने ट्रेनी आइएएस अनन्य मित्तल को सौंपी है। अनन्य मित्तल ने शनिवार को सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को इन लाभुकों का सही डाटा भेजने के लिए पत्र दिया। गुड़ाबांधा और घाटशिला के बीडीओ नहीं आए थे। सो, इन्हें फोन कर डाटा सुधार कर जल्द भेजने को कहा गया है। इन लाभुकों के आंकड़े दुरुस्त करने के लिए प्रखंडों को कागजात वापस भेजे गए हैं लेकिन, इन्हें ठीक नहीं किया गया है।
जिले में इस बार छात्रवृत्ति वितरण और साइकिल खरीद के लिए राशि का वितरण डीबीटी के जरिए होना है। यह रकम सीधे लाभुक के खाते में जानी है। जिला कल्याण विभाग जुलाई से ही इसकी तैयारी में जुटा है। इसके लिए सभी लाभुक छात्रों का बैंक अकाउंट और आधार नंबर प्रखंडों से मांगा गया है। प्रखंडों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों से यह डाटा लेकर जिला कल्याण विभाग को सौंपा है। लेकिन, इस डाटा में बड़े पैमाने पर खामी है। लगता है कि डाटा भेजने के लिए शिक्षा विभाग ने मनगढ़ंत डाटा भेज दिया है।
-----------
सुधार कर जल्द दें डाटा
बीडीओ जमशेदपुर पारुल सिंह ने प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी जमशेदपुर एक व दो को पत्र लिख कर कहा है कि चालू साल 16-17 की प्री रिसीप्ट व छात्रवृत्ति के डाटा की सुधार सूची जल्द भेजें।
---
241 साइकिल बची
जमशेदपुर में बीपीएल एससी, एसटी, बीसी और अल्पसंख्यकों की 1363 साइकिलें वितरित हो चुकी है। जबकि, 226 छात्रों और 15 छात्राओं की साइकिल बची है। इसे प्रखंड के गोदाम में रखा दिया गया है। बीडीओ ने जिला कल्याण अधिकारी से पूछा है कि इसे क्या किया जाए।
---------
प्रखंडों से 8000 से ज्यादा छात्रों के फर्जी डाटा भेज दिए गए हैं। इन्हें वापस कर सुधार कर डाटा मांगा गया है। लेकिन, अब तक सुधरा हुआ डाटा नहीं आया है। इससे डीबीटी लागू करने में परेशानी हो रही है।
-आशीष सिन्हा, जिला कल्याण अधिकारी
यहां आने वाले आधार नंबर 15 अंकों के हैं जबकि यूआइडी में 12 अंक होते हैं। प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों ने फर्जी और मनगढ़ंत डाटा जिला कल्याण विभाग को भेजा है।
प्रखंडों से आने वाले फर्जी डाटा की शिकायत जिला कल्याण विभाग ने सरकार से कर दी है। शासन ने ऐसा फर्जीवाड़ा करने वाले प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। फर्जी डाटा भेजे जाने का खुलासा तब हुआ जब जिला कल्याण विभाग ने इसे वेबसाइट पर डाला। तभी पता चला कि आधार नंबर फर्जी है। यह 15 अंक का नहीं होता। छात्रों की जन्म तिथि भी फर्जी निकली। ऐसे फर्जी डाटा भेजने से उपायुक्त अमित कुमार सख्त नाराज हैं। जिले के सात प्रखंडों गुड़ाबांधा, पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा, घाटशिला, डुमरिया और मुसाबनी के बीडीओ को शो-कॉज किया गया है। इन प्रखंडों से सही डाटा मंगाने की जिम्मेदारी उपायुक्त ने ट्रेनी आइएएस अनन्य मित्तल को सौंपी है। अनन्य मित्तल ने शनिवार को सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को इन लाभुकों का सही डाटा भेजने के लिए पत्र दिया। गुड़ाबांधा और घाटशिला के बीडीओ नहीं आए थे। सो, इन्हें फोन कर डाटा सुधार कर जल्द भेजने को कहा गया है। इन लाभुकों के आंकड़े दुरुस्त करने के लिए प्रखंडों को कागजात वापस भेजे गए हैं लेकिन, इन्हें ठीक नहीं किया गया है।
जिले में इस बार छात्रवृत्ति वितरण और साइकिल खरीद के लिए राशि का वितरण डीबीटी के जरिए होना है। यह रकम सीधे लाभुक के खाते में जानी है। जिला कल्याण विभाग जुलाई से ही इसकी तैयारी में जुटा है। इसके लिए सभी लाभुक छात्रों का बैंक अकाउंट और आधार नंबर प्रखंडों से मांगा गया है। प्रखंडों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारियों से यह डाटा लेकर जिला कल्याण विभाग को सौंपा है। लेकिन, इस डाटा में बड़े पैमाने पर खामी है। लगता है कि डाटा भेजने के लिए शिक्षा विभाग ने मनगढ़ंत डाटा भेज दिया है।
-----------
सुधार कर जल्द दें डाटा
बीडीओ जमशेदपुर पारुल सिंह ने प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी जमशेदपुर एक व दो को पत्र लिख कर कहा है कि चालू साल 16-17 की प्री रिसीप्ट व छात्रवृत्ति के डाटा की सुधार सूची जल्द भेजें।
---
241 साइकिल बची
जमशेदपुर में बीपीएल एससी, एसटी, बीसी और अल्पसंख्यकों की 1363 साइकिलें वितरित हो चुकी है। जबकि, 226 छात्रों और 15 छात्राओं की साइकिल बची है। इसे प्रखंड के गोदाम में रखा दिया गया है। बीडीओ ने जिला कल्याण अधिकारी से पूछा है कि इसे क्या किया जाए।
---------
प्रखंडों से 8000 से ज्यादा छात्रों के फर्जी डाटा भेज दिए गए हैं। इन्हें वापस कर सुधार कर डाटा मांगा गया है। लेकिन, अब तक सुधरा हुआ डाटा नहीं आया है। इससे डीबीटी लागू करने में परेशानी हो रही है।
-आशीष सिन्हा, जिला कल्याण अधिकारी
No comments:
Post a Comment