12 वर्ष सेवा पूरी करनेवाले शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 29 January 2017

12 वर्ष सेवा पूरी करनेवाले शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति

 गिरिडीह : जिले के उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति सहित अन्य मामलों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया से वार्ता की।
इस दौरान शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति, सेवानिवृत्त शिक्षकों का पावना आदि का भुगतान सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।
डीईओ ने कहा कि प्रावधान के अनुसार शिक्षकों को प्रोन्नति दी जाएगी। 12 वर्ष सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नति देने के लिए आगामी 8 फरवरी को होने वाली स्थापना समिति की बैठक में स्वीकृति ली जाएगी। इससे विभिन्न विद्यालयों के करीब 39 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रोन्नति का लाभ मिलेगा।
डीईओे कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद एवं सीताराम साहु को ग्रुप बीमा एवं पीएफ का लाभ एक सप्ताह के अंदर दिया जाएगा। दोनों की सेवा पुस्तिका महालेखाकार को सातवां वेतनमान के आधार पर निर्धारण कर शीघ्र भेजी जाएगी। इस दौरान सहायक शिक्षक विष्णु चौधरी को पीएफ लोन, अमिता चरण को चिकित्सा अवकाश एवं अनूप कुमार को पितृत्व अवकाश की स्वीकृति संबंधी पत्र डीईओ ने निर्गत किया। उन्होंने कहा कि सातवां वेतनमान निर्धारण के लिए जिले के सभी प्रधानाध्यापक सेवा पुस्तिका डीईओ कार्यालय से यथाशीघ्र प्राप्त कर लें, ताकि सभी शिक्षकों व कर्मियों को समय पर मिल सके। वार्ता में प्रधानाध्यापक सुशील कुमार राय, देवेंद्र प्रसाद ¨सह, सुरेश प्रसाद के अलावा शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार महतो, पीएन बर्णवाल, डीईओ कार्यालय के प्रवीर ¨सह, अभय कुमार तिवारी, शेख उमर अली आदि उपस्थित थे।

इधर झारखंड प्लस 2 शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर डीईओ को आवेदन सौंपा। आवेदन में शिक्षकों का लंबित वेतन अविलंब भुगतान करने, निदेशालय से आवंटन जारी होने पर उसे बांटने में विलंब नहीं करने, समय से विपत्र नहीं देने वाले प्रभारी या लिपिक पर कार्रवाई करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved