कहा : बीइइओ के आदेश के बाद भी सचिव के पद पर नहीं करने दिया जा रहा है काम
सात माह से बंद है मानेदय, भूखमरी के कगार पर परिवार
न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
देवघर : बीइइओ जसीडीह के आदेश के सात माह बाद भी उत्क्रमित प्राथमिक
विद्यालय धावाटांड के पारा शिक्षक गणेश दास को सचिव के पद पर काम नहीं करने
दिया जा रहा है. विभागीय पत्र की अवहेलना के विरोध में पारा शिक्षक गणेश
दास शनिवार से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय कैंपस में बेमियादी भूख हड़ताल
पर बैठ गये हैं. पारा शिक्षक का आरोप है कि विद्यालय की एक महिला पारा
शिक्षिका द्वारा सचिव के पद पर काम नहीं करने दिया जा रहा है. इसकी सूचना
कई बार पत्र के माध्यम से विभाग को दी गयी, लेकिन बगैर कोई जांच कार्य पूरा
किये मेरा मानदेय पिछले सात माह से स्थगित कर दिया गया है.
विभाग के अधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करते हुए बार-बार मुझे धमकी
दी जा रही है. ऐसी स्थिति में एक साथ काम करना काफी मुश्किल है. इसलिए
महिला शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति अन्यत्र करते हुए मुझे सचिव के पद पर
कार्य करने का आदेश दिया जाये या दोनों पारा शिक्षक को अन्यत्र विद्यालय
में प्रतिनियुक्त कर दी जाये. मानदेय नहीं मिलने की वजह से परिवार की हालत
दयनीय हो गयी है. पारा शिक्षक गणेश दास ने कहा कि मांगें माने जाने तक
आंदोलन जारी रहेगा. इधर, देर रात करीब 10:15 बजे एसडीओ सुधीर गुप्ता व
बीडीओ रजनीश कुमार अनशन स्थल पहुंचे तथा जांच का आश्वासन देकर पारा शिक्षक
का अनशन तुड़वाया.
देर रात एसडीओ व बीडीओ ने तुड़वाया अनशन
गणेश दास पारा शिक्षक के रूप में जिला से नामित हैं. ग्राम शिक्षा
समिति से भी चयनित हैं, लेकिन प्रखंड शिक्षा समिति से इनका अनुमोदन नहीं
हुआ है. डीडीसी द्वारा मानदेय बंद करते हुए जांच का आदेश प्राप्त हुआ था.
जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. भूख हड़ताल के संबंध
में सिविल एसडीओ तथा नगर थाना को सूचना दे दी गयी है.
- सीवी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर
No comments:
Post a Comment