शिक्षक संघ की बैठक पांच को, तैयार होगी आंदोलन की रूपरेखा
जागरण संवाददाता, देवघर : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के देवघर जिला इकाई का मानना है कि शिक्षकों व कर्मियों की प्रोन्नति में जिला शिक्षा पदाधिकारी टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। इसके कारण शिक्षकों की प्रोन्नति लंबित है।
संघ ने इस बाबत आंदोलन का निर्णय लिया है। रूपरेखा पांच फरवरी को आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में होने वाली बैठक में तैयार की जाएगी। संघ के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव द्वारा शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधी मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी की टालमटोल नीति के कारण इस पर कुछ नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में सभी राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षकों के लंबित वरीय एवं प्रवरण वेतनमान का लाभ दिलाने, कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ तथा सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने पर विचार करते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा सदस्यता अभियान व संगठन को सशक्त बनाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, देवघर : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के देवघर जिला इकाई का मानना है कि शिक्षकों व कर्मियों की प्रोन्नति में जिला शिक्षा पदाधिकारी टालमटोल की नीति अपना रहे हैं। इसके कारण शिक्षकों की प्रोन्नति लंबित है।
संघ ने इस बाबत आंदोलन का निर्णय लिया है। रूपरेखा पांच फरवरी को आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में होने वाली बैठक में तैयार की जाएगी। संघ के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव द्वारा शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधी मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी की टालमटोल नीति के कारण इस पर कुछ नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में सभी राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षकों के लंबित वरीय एवं प्रवरण वेतनमान का लाभ दिलाने, कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ तथा सातवें वेतनमान का लाभ दिलाने पर विचार करते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा सदस्यता अभियान व संगठन को सशक्त बनाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment